Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज को अपने नाम करने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज को भी झोली में डालने की उम्मीद कर रही है। लेकिन उन्हें कैरेबियाई टीम ने पहले दोनों ही टी20 मैच में मात देकर इस सीरीज में मुश्किल में डाल दिया। जिसके बाद मंगलवार को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज की पहली जीत दर्ज की। गयाना में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत ने विंडीज को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत के साथ सीरीज में उम्मीदों का बनाए रखा है।
भारत ने जीता तीसरा टी20, फिर भी टीम मैनेजमेंट हुआ चिंतित
भारतीय टीम ने इस तीसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में पहली जीत तो हासिल कर ली, लेकिन मैन इन ब्ल्यू के लिए एक बड़ी टेंशन जन्म ले रही है। जहां टीम का एक स्टार बल्लेबाज इस दौरे पर लगातार निराश कर रहा है। जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट और फैंस हर कोई एशिया कप से पहले चिंतित दिखायी दे रहा है।
शुभमन गिल की फॉर्म बन रही है टीम इंडिया के लिए सिर दर्द
हम यहां पर टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की बात कर रहे हैं। जो एक बार फिर से दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। जो इस मैच में भी केवल 6 रन ही बना सके। गिल इस सीरीज शुभमन गिल इस दौरे से पहले बहुत ही प्रचंड फॉर्म में दिख रहे थे। जिन्होंने इस साल की शुरुआत से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में रनों का अंबार लगाया है, लेकिन आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से लेकर अब तक उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो रहा है।
विंड़ीज दौरे पर पूरी तरह नाकाम, गिल अब तक बना सके हैं 9 पारियों में 187 रन
इस मौजूदी टी20 सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से 7, 3 और 6 रन की पारी निकल सकी है, यानी उन्होंने 3 मैचों में केवल 16 रन बनाए हैं। इससे पहले वनडे सीरीज में एक 84 रन की पारी जरूर खेली थी, लेकिन वहां भी 3 मैचों में 126 रन का योगदान ही दे सके। इससे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत का ये युवा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, जहां उनके बल्ले से केवल 45 रन ही निकल सके। इस पूरे कैरेबियाई दौरे की बात करें तो गिल ने 9 पारियां खेली हैं, जिसमें एक बार नाबाद रहे और करीब 23 की औसत से 187 रन ही बना सके हैं। जिसमें केवल एक फिफ्टी शामिल है। एशिया कप और विश्व कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट से पहले शुभमन गिल की ये फॉर्म कहीं ना कहीं टीम मैनेजमेंट को टेंशन में डालने का काम कर रही है। ऐसे में जल्द ही इस 23 वर्षीय बल्लेबाज को अपनी फॉर्म में लौटना होगा।