Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी हुई लॉंच, तिरंगे से जर्सी में लगे चार चांद, देखे लॉचिंग का पूरा वीडियो  

Team India Jersey 2023

Team India Jersey WC 2023: भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है। अब ये टूर्नामेंट शुरु होने में गिनती के दिन शेष रह गए हैं। वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां जोरों पर है जहां एक तरफ होस्ट बीसीसीआई कोई कमी नहीं रखना चाहती है, तो वहीं दूसरी तरफ इसमें शामिल टीमें भी जमकर तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जर्सी लॉंच कर दी गई है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉंच

बुधवार 20 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पोंसर एडिडास कंपनी ने टीम इंडिया की इस वर्ल्ड कप की जर्सी का अनावरण कर दिया है। फैंस को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पहनी जाने वाली जर्सी का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार इस बहुतप्रतीक्षित जर्सी को दुनिया के सामने पेश कर दिया गया है। इस जर्सी में मौजूदा एडिडास की जर्सी की तुलना में काफी कुछ बदलाव किया गया है

Team India
Team India

ये भी पढ़े-ICC WC 2023:वर्ल्ड कप के लिए 10 में से 7 टीमें घोषित, देखे सभी टीमों का फुल स्क्वॉड

जर्सी में किया गया बदलाव, तिरंगे से चमक उठेगी जर्सी

भारतीय क्रिकेट टीम की ये जर्सी वैसे तो अपने वहीं ब्लू स्काय कलर मे ही है, लेकिन इसमें बदलाव के रूप में ऊपर कंधे पर एडिडास की 3 पट्टियां थी, उस जगह पर अपने देश के तिरंगे की पट्टियां को लगा दिया गया है। साथ ही सीने पर बीसीसीआई के लोगो के ऊपर 3 स्टार की जगह अब 2 चमकते स्टार लगाए गए हैं, जिसका मतलब भारत के पास फिलहाल 2 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से है। और अब तीसरे का इंतजार है।

3 का ड्रीम गाने के माध्यम से करोड़ो फैंस की भावनाओं को रखा सामने

भारत की जर्सी के इस गाने में प्रसिद्ध भारतीय गायक रफ़्तार द्वारा गाए गए गीत ‘3 का ड्रीम’ के माध्यम से रिलीज किया गया। ‘3 का ड्रीम’ गाना  भारत के करोड़ो क्रिकेट फैंस का प्रतीक है जो 1983 और 2011 के बाद टीम इंडिया के को तीसरा वनडे विश्व कप जीतते हुए देखने का सपना पाले हुए हैं। भारत ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, तो इसके 28 साल के बाद 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने उस इतिहास को दोहराते हुए दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतकर फैंस को खुशी की सौगात दी थी। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी से प्रशंसक उम्मीद लगाए बैठे हैं।

देखे जर्सी लॉचिंग का पूरा वीडियो

Exit mobile version