Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले कुछ महीनों से टीम से दूर हैं। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर नजर आ रहे इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को चयनकर्ताओं ने अपनी आगे की योजना से बाहर कर दिया था। जिसके बाद उनका करियर खत्म माना जाने लगा था, लेकिन इसी बीच अब एक बार फिर से गब्बर की टीम इंडिया में वापसी होने वाली है। शिखर धवन को केवल टीम इंडिया का कमबैक टिकट ही नहीं मिलने वाला है, बल्कि साथ ही कप्तानी तक सौंपे जाने की पूरी उम्मीद है।
एशियन गेम्स 2023 में शिखर को बनाया जा सकता है कप्तान
जी हां… आपने सही पढ़ा। भारतीय क्रिकेट टीम यानी मैन इन ब्ल्यू में दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज की वापसी होने के साथ ही कमान भी देने की तैयारी हो चुकी है। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशिया के सबसे बड़े गेम्स इवेंट यानी एशियन गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। चीन के शहर होंगझोऊ में होने वाले इन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने अपनी सीनियर क्रिकेट टीम भेजने को लेकर हरी झंड़ी दिखा दी है।
ये भी पढ़े- Team India: वेस्टइंडीज दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को टेस्ट उपकप्तानी दी जाने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल
अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर्स भी दिख सकते हैं टीम के साथ
चीन में होने वाले इस 22वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार हिस्सा लेने जा रही है। इन खेलों में बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों से लेस भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में व्यस्तता को देखते हुए अपनी बी टीम को भेजेगी ये तो तय है। ऐसे में इन एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी शिखर धवन को दी जा सकती है।
धवन को कप्तानी देने के साथ ही आईपीएल स्टार्स होंगे टीम में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि एशियन गेम्स में जहां बी टीम भेजेगी तो इस टीम की कप्तानी शिखर धवन को दी जाएगी। धवन की अगुवायी में इन खेलों में टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल करने की खबरें मिल रही है, तो इसके अलावा टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की फौज देखने को मिलेगी।
बताया जा रहा है कि शिखर धवन के नेतृत्व में एशियन गेम्स के लिए आईपीएल में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा चुके कईं स्टार युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ तिलक वर्मा, उमरान मलिक, शिवम दुबे, आकाश मधवाल, शिवम मावी जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं।