Team India: क्या श्रेयस अय्यर चोट के बावजूद भारतीय टीम का हैं हिस्सा? चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने किया खुलासा

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से मात देने में सफलता हासिल की। जिसके बाद अब बुलंद हौंसलों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है, तो साथ ही इस वनडे सीरीज में उनकी नजरें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों पर होगी। भारतीय टीम के लिए सबकुछ अच्छा चल रहा है, लेकिन स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस बड़ा सवाल बन गई है।

क्या श्रेयस अय्यर को अनफिट होने के बावजूद चुना गया है टीम में?

मुंबई के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इसी साल मार्च से ही पीठ की चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था, जिसके बाद एशिया कप के दौरान उनकी वापसी हुई, लेकिन कुछ ही मैचों के बाद अय्यर को फिर से ऐंठन के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम में चुना गया है। ऐसे में ये सवाल फैंस के मन में उठ रहा है कि क्या श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं हैं?

ये भी पढ़े- Team India: भारत को मिली बांग्लादेश से 6 रन की शर्मनाक हार, कप्तान रोहित शर्मा ने हार पर कही ये हैरान करने वाली बात

अजीत आगरकर ने अय्यर की चोट पर दी सफाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत आकरकर को अय्यर की चोट को लेकर सवाल का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर फिट हैं या नहीं इस सवाल के जवाब में अजीत आगरकर ने सफाई दी और कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं। इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयार हैं। ऐसे अब ये सवाल खड़ा होता है कि इय 28 वर्षीय बल्लेबाज बिना तकलीफ के खेल पाएगा या नहीं?

ये भी पढ़े- ICC WC 2023:डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लिश टीम का हुआ सेलेक्शन, इस धाकड़ खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

अय्यर पूरी तरह से फिट, खेलने के लिए हैं तैयार

अजीत आगरकर ने कहा कि, “अय्यर को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ। अगर ऐसा होता है, वह टीम में नहीं होते। चाहे फील्डिंग हो या बैटिंग, वह अच्छा कर रहे हैं। और यही वजह है कि हमने उन्हें टीम में चुना है। हमें पूरा भरोसा है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनो मैंचों में खेलेंगे। पिछले कुछ महीनों के दौरान अय्यर ने फिट होने के लिए अविश्वसनीय रूप से खुद पर काम किया है। सौभाग्य की बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन उन्हें निगल हो गया था। बहरहाल, अब वह ठीक हैं और हमें भरोसा है कि वह कंगारुओं के खिलाफ तीनों मैचों में खेलेंगे।“

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story