TEAM INDIA: चेतेश्वर पुजारा टेस्ट करियर पर मंडराया खतरा, 3 युवा खिलाड़ी जो पुजारा को कर सकते हैं रिप्लेस

CHETESHWAR PUJARA

TEAM INDIA: टीम इंडिया को पिछले ही दिनों आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मात मिली थी। यहां पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से शिकस्त दी, उसके बाद से ही लगातार भारतीय टीम आलोचकों के निशानें पर थे। इसी आलोचना में टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जबरदस्त आलोचना हो रही थी। पुजारा का बल्ला इस बड़े मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहा था जिसके बाद अब उनके टेस्ट करियर पर ही सवाल खड़े होने लगे थे। आखिरकार ये बात सच निकली और चेतेश्वर पुजारा को टीम से दूर कर दिया है। वेस्टइंडीज के दौरे पर खेले जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन शुक्रवार को किया गया, जहां पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

3 बल्लेबाज जो भविष्य में पुजारा के नंबर-3 का लें सकते हैं स्थान

भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इस दिग्गज बल्लेबाज ने पिछले करीब 13 साल से भारत की नंबर-3 की पोजिशन को संभाले रखा है। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद पुजारा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभायी है। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने टीम के लिए कईं जीत की पटकथा लिखी है, लेकिन अब पुजारा का दौर खत्म होता दिख रहा है, ऐसे में उनके लिए आने वाली टेस्ट सीरीज में स्थान पर खतरा है। ऐसे में हम आपको बताते हैं वो 3 युवा बल्लेबाज जो पुजारा को नंबर-3 पर कर सकते हैं रिप्लेस

यशस्वी जायसवाल

आईपीएल के 16वें सीजन में महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त छाप छोड़ी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इस पूरे सीजन में खेले 14 मैचों में 625 रन बनाए। इस युवा बल्लेबाज के इस प्रदर्शन के बाद इन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में लाने की चर्चा तेज होती जा रही है। टेस्ट फॉर्मेट में भी घरेलू स्तर पर यशस्वी ने अच्छी चमक छोड़ी है। वो जिस तरह से समझबूझ के साथ बैटिंग करते हैं, उन्हें टीम इंडिया में नंबर-3 की पोजिशन पर चेतेश्वर पुजारा के रिप्लेसमेंट के रूप में भी देखा जा सकता है। आने वाले वक्त में वो पुजारा के स्थान का अच्छा विकल्प होंगे।

TEAM INDIA
YASHSVI JAISWAL

सरफराज खान

भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ साल में अगर कोई बल्लेबाज अलग ही लेवल पर दिखायी दे रहा है, तो वो हैं मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान…इस बल्लेबाज ने पिछले 3 रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाया है। वो अब तक अपने 37 प्रथम श्रेणी मैचों में करीब 80 की औसत से 3500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए तो टीम इंडिया का टिकट पाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सरफराज की इस फॉर्म और इस बैटिंग स्टाइल को देखते हुए तो उन्हें टीम इंडिया का टिकट देकर चेतेश्वर पुजारा के नंबर-3 के स्थान पर टेस्ट करना चाहिए।

SARFARAZ KHAN

श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वैसे तो टीम इंडिया में टेस्ट फॉर्मेट का भी टिकट हासिल कर लिया है, जिन्हें नंबर-5 या 6 पर मौका मिल रहा है। लेकिन इस बल्लेबाज की काबिलियत और पिच पर टिकने के हौंसलें को देखते हुए नंबर-3 के सही विकल्प माने जा सकते हैं। अय्यर ने अब तक के अपने छोटे से टेस्ट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है, जो 10 टेस्ट मैचों में 666 रन बना चुके हैं। इस युवा बल्लेबाज को अगर पुजारा के स्थान पर अजमाया जाए तो वो भारत के लिए भविष्य में इस नंबर पर स्थापित होने का दमखम रखते हैं।

SHREYAS IYER
Exit mobile version