T20WC 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान बुधवार को कर लिया गया। कैरेबियाई दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसे लेकर नए चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवायी में टीम का सेलेक्शन किया गया। जहां एक बार फिर से बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने टीम के सभी सीनियर्स खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को यहां पर फिर से टी20 फॉर्मेट से दूर रखा और टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई।
क्या रोहित शर्मा अब टी20 फॉर्मेट की कप्तानी की योजना से हो चुके हैं बाहर?
भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से ही इस फॉर्मेट से दूर हैं। तो वहीं बीसीसीआई लगातार हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी का जिम्मा दे रहा है, इसके बाद एक बड़ा सवाल यहां पर ये खड़ा हो रहा है कि क्या अब अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बोर्ड ने रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी तय कर हार्दिक पंड्या को कप्तान की योजना में तय कर दिया है?
ये भी पढ़े- Team India: भारतीय टीम में फिर से होने वाली है शिखर धवन की वापसी, इस बड़े इवेंट में कप्तान बनना है तय!
आकाश चोपड़ा ने भी माना, बीसीसीआई अब बदलाव की ओर
जिस तरह से रोहित शर्मा को बार-बार लगातार टी20 फॉर्मेट से दूर रख हार्दिक पर कप्तानी के भरोसे को दिखाने के बाद तो अब ऐसा ही कुछ लग रहा है। फैंस के मन में भी ये सवाल जरूर बड़ा होता जा रहा है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर अपनी राय व्यक्त की और उन्होंने दो-टूक अंदाज में कह दिया है कि अब बोर्ड ने आगे बढ़ने का सोच लिया है और हो सकता है कि हार्दिक ही 2024 में वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, ”हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी। अब ऐसा लग रहा है कि वही कप्तान रहेंगे। उन्हें अगले टी20 विश्व कप में भी भारत का कप्तान बनाया जा सकता है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम अब बदलाव की ओर बढ़ चुकी है।”
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रोहित–विराट हैं टीम से दूर
उन्होंने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि अब वो उस दिशा में बढ़ चुके हैं, और वैसा ही है। कुछ भी बदला नहीं है, कोई भी सीनियर चुना नहीं गया है। केएल राहुल भी अनुपलब्ध हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद से ही ये सिलसिला जारी है कि रोहित और विराट को अब तक नहीं खिलाया गया है।“