Sunil Gavaskar on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े करने वाले बहुत ही कम देखे गए हैं। अपनी जबरदस्त सफलता के बूते एमएस धोनी ने कह किसी को अपना कायल बनाया है। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में इस दिग्गज कप्तान ने कईं ऐतिहासिक जीत दिलायी है। लेकिन पिछले ही दिनों आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच मे मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को जमकर निशानें पर लिया गया, उसी की आड़ में सुनील गावस्कर ने धोनी की कप्तानी पर जबरदस्त अटैक किया है।
सुनील गावस्कर ने पूर्व कप्तान धोनी की कप्तानी पर कसा तंज
टेस्ट चैंपियनशिप में मिली शर्मनाक हार के बाद सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को जमकर आड़े हाथ लिया था। सनी पाजी हिटमैन की कप्तानी से खासे नाराज दिखे थे। अब रोहित की कप्तानी को याद करते हुए एक बार फिर से उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर भी हमला किया है। 2011 के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को मिली 0-4 की हार का जिक्र करते हुए गावस्कर ने दो-टूक अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों को हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि अतीत में भी कप्तान 0-4 से सीरीज गंवानें के बाद भी अपने पद पर बने रहे थे।
ये भी पढ़े- Ind vs Pak: एशिया कप में कब होगी भारत-पाक की टक्कर, तारीख कर लें नोट
धोनी का नाम लिए बगैर सुनील गावस्कर ने साधा निशाना
भारत के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से बेबाकी से अपने मन की बात बोली है। उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन बिना नाम लिए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर बड़ा निशाना साधा है। गावस्कर ने मानना है कि भारत को अतीत में 0-4 से टेस्ट सीरीज में मात मिलने के बाद भी कप्तान पर कोई आंच नहीं आयी। उनका कहना है कि भारत के कप्तान को पता होता है कि चाहे जीतें या हारें, उनकी नौकरी कहीं नहीं जाने वाली है।
भारत के कप्तान जानते हैं, हार के बावजूद नहीं जाएगी उनकी नौकरी
भारत के पूर्व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि “इस तरह की चीजें नहीं होतीं। भले ही आप जीतें या हारें। कप्तान को पता होता है कि उसकी नौकरी कहीं नहीं जा रही। याद रखें यह कोई नई बात नहीं है। यह साल 2011 से हो रहा है। ऐसे भी नतीजे रहे हैं जब हम 0-4, 0-4 से हारकर आए हैं और कप्तान नहीं बदला गया है।“