Srilanka Team: श्रीलंका ने भारत से हारकर भी रचा इतिहास, कोई नहीं कर सका है ऐसा कारनामा

Srilanka
Sri Lanka

Srilanka Team:  एशिया कप के 16वें एडिशन में सुपर-4 का रोचक सफर जारी है, जहां हर एक दिन के बाद फाइनल की जंग को लेकर समीकरण बदल रहे हैं। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। लो स्कोरिंग मैच में भारत से मिले 214 रन करे लक्ष्य को श्रीलंका की टीम हासिल करने से चूक गई और केवल 172 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। लंका की इस हार के बाद अब उनका फाइनल का रास्ता करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है।

भारत से हारकर भी श्रीलंका ने रचा इतिहास

कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को भारत से एक बहुत बुरी हार का सामना तो करना पड़ा, श्रीलंका पिछले 13 मैचों से जीत के रथ पर सवार था, लेकिन भारत से इस मैच में मिली 41 रन की हार के साथ ही उनके लगातार जीतने का सिलसिला टूट गया है। लेकिन इस हार के बीच लंकाई टीम ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया है। जो बहुत ही खास है।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: न्यूजीलैंड ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की हुई लंबे समय बाद वापसी

लगातार 14 मैचों में विपक्षी टीम को ऑलआउट करने का कारनामा

दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका पिछले कुछ समय से जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड से लेकर एशिया कप में भारत के खिलाफ हुए मैच तक श्रीलंका के गेंदबाजों ने हैरतअंगेज कारनामा किया है। जिसमें वो पिछले लगातार 14 वनडे मैचों से विपक्षी टीम को ऑलआउट कर रहे हैं। भारत को इस मैच में शनाका की सेना ने 49.1 ओवर में 213 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने पिछले लगातार 14 मैचों में विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है।

SRILANKA

स्पिनर्स का रहा बोलबाला, भारत के सभी 10 विकेट किए अपने नाम

सुपर-4 के इस अहम मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर श्रीलंका के स्पिनर्स का जबरदस्त जादू देखने को मिला, जहां टीम इंडिया के सभी 10 विकेट लंका के स्पिनर्स ने अपने नाम किए। जिसमें दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट झटके, तो वहीं चरिथ असालंका ने भी 4 शिकार अपने नाम किए। आखिर में महीश तीक्षणा ने भी 1 विकेट लेकर भारत की पारी में सभी विकेट स्पिनर्स के खाते में कराने अपना योगदान दिया। भारत के लिए यहां रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली।

Exit mobile version