SL vs BAN Time Out Incident: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार का दिन इतिहास में जुड़ गया है। इस दिन क्रिकेट इतिहास के सबसे अनोखे फैसले या सबसे बड़े विवाद ने जन्म ले लिया है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच इस वर्ल्ड कप के 38वें मैच मैच श्रीलंका के दिग्गज ऑलराइंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को इस मैच में टाइम आउट करार दिया। जिसके बाद इस घटना ने बड़े विवाद की नींव को तैयार कर दिया है, जहां श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट आमने-सामने आ चुके हैं।
एंजेलो मैथ्यूज ने टाइम आउट को लेकर किया बड़ा दावा
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडिम में खेले गए इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज को समय पर बैटिंग के लिए तैयार ना होने की वजह से आउट करार दे दिया। जिसके बाद से पूरी श्रीलंकाई टीम काफी भड़की हुई है। इसमें आउट होने वाले बल्लेबाज मैथ्यूज भी बुरी तरह से बिफरे नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मैच के बाद बड़ा दावा कर दिया है कि उनके पास नियम के हिसाब से 2 मिनट से पहले ही तैयार होने का सबूत है। इस बात ने अब वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी है।
15 साल के करियर में इतनी गिरी हुई सोच कभी नहीं देखी
श्रीलंकाई टीम को बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि वो टाइम पर ही पहुंच गए थे और वो 2 मिनट से 5 सैकंड पहले ही खेलने को तैयार हो गए थे। एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि, “अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में किसी टीम को इतना नीचे गिरते नहीं देखा है। मैंने कुछ गलत नहीं किया। मेरे पास क्रीज पर पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए दो मिनट थे। मैंने ऐसा ही किया। फिर इक्यूपमेंट की समस्या सामने आ गई। मुझे नहीं पता कि कॉमन सेंस कहां गया, लेकिन शाकिब अल हसन और बांग्लादेश ने बहुत ही खराब किया। वो इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इतना नीचे स्तर तक गिरना चाहते हैं। मेरे ख्याल से कुछ गलत है।“
मैं समय पर था तैयार, हमारे पास इसका है फुटेज और सबूत
इसके बाद मैथ्यूज नहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा कि, “मैं तब देरी से होता जब दो मिनट से ज्यादा का समय लेता। टाइम आउट के नियम में लिखा है कि आपको दो मिनट के अंदर तैयार होना है और मैं तो क्रीज में 45 या 50 सेकंड में पहुंच गया था। मेरा हेलमेट टूट गया और तब भी मेरे पास पांच सेकंड बचे थे। अंपायर्स ने हमारे कोच से कहा कि उन्होंने मेरा हेलमेट टूटा हुआ नहीं देखा था। मेरा मतलब है कि मैं बस अपने हेलमेट की मांग कर रहा था।“
जो हमें सम्मान ना दें उसे सम्मान लेने का कोई अधिकार नहीं
दिग्गज ऑलराउंडर ने हाथ ना मिलाने के सवाल पर आगे कहा कि, “मैं शाकिब अल हसन और बांग्लादेश टीम की बहुत इज्जत करता था। निश्चित ही आप सभी जीतने के लिए खेलते हैं। अगर यह नियम के तहत है तो ठीक है। लेकिन नियम स्पष्ट कहता है, मेरी घटना में, मैं दो मिनट के अंदर वहां था। हमारे पास वीडियो साक्ष्य है। हम बाद में बयान जारी करेंगे। हमारे पास वीडियो साक्ष्य, फुटेज सभी चीजे हैं। मैं सिर्फ यहां आकर कुछ कहना नहीं चाहता। मैं सबूत के साथ बात करूंगा।“