Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम का हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्शन हो गया है। सोमवार को ही टीम के ऐलान के साथ ही एशिया कप के लिए चुना गया स्क्वॉड काफी हद तक वर्ल्ड कप का भी स्क्वॉड माना जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से हिटमैन रोहित शर्मा और युवा सनसनी शुभमन गिल ही निभा सकते हैं। जिस तरह से केएल राहुल के मध्यक्रम में खेलने की चर्चा है, उसे देखते हुए तो साफ है कि रोहित के साथ गिल का पारी की शुरुआत करने का मौका मिलना तय है।
शुभमन गिल को है रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना पसंद
भारत के लिए पिछले कुछ महीनों से रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ही वनडे में ओपनिंग करने का मौका मिल रहा है, जहां इस जोड़ी ने काफी प्रभावित भी किया है। गिल को जिस तरह से रोहित शर्मा का पारी की शुरुआत में साथ मिला है और दोनों के बीच जिस तरह से तालमेल देखा गया है, उसे देखते हुए खुद शुभमन गिल को भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना पसंद है, इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है।
गिल ने कहा, रोहित लगाते हैं छक्के, मैं लगाता हूं गेप में शॉट
आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए भारत के इस स्टार युवा सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं जबकि मैं गैप तलाशकर चौके लगाता हूं। उन्हें छक्के जड़ना पसंद है यही वजह हैं मुझे लगता है कि अलग-अलग शैली होने से ही यह जोड़ी कामयाब रही है।“
इसके बाद शुभमन गिल ने आगे ये भी बताया कि क्यों उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपन करना पसंद है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि, “रोहित मुझे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी देते हैं और उनके साथ पारी की शुरूआत करना शानदार है। खासकर जब यह पता हो कि पूरा फोकस उन पर रहेगा। वह दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सहूलियत देते हैं।“
रोहित और गिल ने 8 में से 6 बार की है 50 से ज्यादा रन की साझेदारी
आपको बता दें कि अब तक कप्तान रोहित शर्मा और स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में 8 बार पारी की शुरुआत की है, जिसमें से 6 मौकों पर इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। जिसमें इस ओपनिंग जोड़ी ने इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दौरे पर पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की थी। जो उनकी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।