Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा अपनी कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी में अपनी फॉर्म को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में चल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत को एक करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तो कप्तान रोहित शर्मा पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।

रोहित शर्मा के समर्थन में आए कंगारू पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इसके बाद से कईं दिग्गज कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं, तो कईं दिग्ग्ज उन्हें टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की भी बात कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारत के इस स्टार बल्लेबाज को कईं पूर्व क्रिकेटरों का साथ भी मिल रहा है, जिसमें पिछले ही दिनों दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सपोर्ट किया था, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क खुलकर रोहित शर्मा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं।

ROHIT SHARMA
Rohit Sharma

ये भी पढ़े- ROHIT SHARMA: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दी ये खास सलाह

रोहित शर्मा पर है पूरा भरोसा, वो हैं बेहतरीन कप्तान- माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीताने वाले माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जबरदस्त तारीफ की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से ये कहा कि रोहित की कप्तानी का अप्रोच उन्हें पसंद आया। माइकल क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार कहा कि, मैं रोहित में भरोसा रखूंगा और मुझे लगता है कि वह एक अच्छे कप्तान हैं। मैं उनकी अग्रेसिव अप्रोच पसंद करता हूं और मुझे वह सकारात्मक लगते हैं। आईपीएल में एक लीडर के रूप में उनको काफी सफलता मिली है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं जीत पाई, इसका मतलब यह नहीं कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिए रोहित अच्छे खिलाड़ी नहीं है।

इसके बाद इस वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने आगे कहा कि, यह भी एक फैक्ट है कि भारतीय टीम फिर से फाइनल तक पहुंची और यही एकमात्र ऐसी टीम है जो 2 बार लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के 4 सालों के प्रदर्शन का पता चलता है। वनडे वर्ल्ड कप नजदीक है, इसलिए स्थायित्व की आवश्यकता है।

एक फाइनल हारने से कोई नहीं बन जाता खराब कप्तान

वहीं माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी बात की और इसे लेकर कहा कि, टेस्ट कप्तान बनने के बाद रोहित ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। बल्लेबाज के रूप में भी उन्होंने काफी अच्छा किया है। उनके शतक को देखो। एक फाइनल हारने से कोई खराब कप्तान नहीं होता। इससे टीम इंडिया भी खराब टीम नहीं होती।