RISHABH PANT
RISHABH PANT

Rishabh Pant:भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले करीब 6 महीनों से एक खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जबरदस्त कमी खल रही है। दिल्ली के स्टार बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के टीम में ना होने से कईं तरह की कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है। टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई अपने इस सबसे बड़े ट्रंप कार्ड को जल्द से जल्द मैदान में देखना चाहती है, जो पिछले साल के आखिर में कार एक्सीडेंट के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं।

ऋषभ पंत की चोट में तेजी के साथ सुधार, फैंस कर रहे हैं वापसी की उम्मीद

टीम इंडिया के इस विकेटकीपर को एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आयी थी, लेकिन अब वो अपनी चोट से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी चोट में तेजी के साथ सुधार देखने को मिल रहा है। अपने इस चहेते खिलाड़ी की चोट में तेजी के साथ सुधार होते देख फैंस को उनके आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी उम्मीद है। फैंस दिल थामकर उनकी मैदान में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

RISHABH PANT
RISHABH PANT

ये भी पढ़े- Team India: भारतीय टीम में फिर से होने वाली है शिखर धवन की वापसी, इस बड़े इवेंट में कप्तान बनना है तय!

पंत मैदान में उतरने के बाद भी नहीं कर पाएंगे विकेटकीपिंग!

लेकिन इसी बीच ऋषभ पंत को लेकर फैंस जो उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें इस खबर से झटका लग सकता है। क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की चोट को लेकर मिल रही ताजा अपडेट की माने तो मैदान में उनकी वापसी के बावजूद भी वो विकेट के पीछे की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाएंगे। यानी बताया जा रहा है कि उनके लिए सर्जरी के बाद विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों जिम्मेदारी शुरुआथ शए ङई एक साथ संभालना आसान नहीं होगा। क्योंकि वो इस वर्कलोड को झेल पाने में सक्षम नहीं रहेंगे।

बीसीसीआई के हवाले से मिली खबर, पंत दोहरी जिम्मेदारी संभालने में नहीं होंगे सक्षम

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए साफ किया कि ऋषभ पंत फिट होने के बाद जब मैदान में लौटेंगे तो उनके लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों तरह की जिम्मेदारी संभालना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि कुछ समय वो इतना ज्यादा वर्कलोड नहीं ले सकेंगे। बोर्ड के इस अधिकारी ने कहा कि, ऋषभ की प्रोग्रेस शानदार है। लेकिन इस स्टेज पर, ये कह पाना काफी मुश्किल होगा कि वो सीधा विकेटकीपिंग शुरू करेगा या नहीं।

जल्द ही विकेटकीपिंग कर पाना होगा मुश्किल- रिपोर्ट

इसके बाद इस अधिकारी ने आगे कहा कि, अभ्यास पर लौटने के बाद उसे 3 महीने लग सकते हैं या 6 महीने से अधिक समय लग सकता है। हम पक्का नहीं सकते। हम सभी को इसे धीरे-धीरे लेना होगा। ऋषभ अभी युवा हैं और उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए बहुत वक़्त है। लेकिन जिस तरह की इंजरी उसे है, वह जल्दबाज़ी नहीं कर सकता है।