Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े मंच पर इसी साल जबरदस्त बल्लेबाजी से हर किसी की मन मोह लेने वाले यूपी के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे पर रिंकू सिंह को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान अपने करियर का आगाज करने का मौका मिला, जहां उन्हें पहले टी20 मैच में बैटिंग करने का अवसर नहीं मिल सका, लेकिन दूसरे टी20 मैच में जैसा ही रिंकू को मौका मिला उन्होंने डेब्यू पारी में ही अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। जहां भारत की 33 रनों की जीत में रिंकू सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने।
डेब्यू पारी में ही रिंकू ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
अपने लगभग सभी प्रमुख बड़े नामों के बिना आयरलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया ने आईपीएल के कईं स्टार्स को मौका मिला है, जिसमें एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह है, जिन्हें डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बैटिंग का मौका मिला, तो उन्होंने बहुत ही धमाकेदार अंदाज में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया, जहां इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 21 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली।
21 गेंद में खेली 38 रन की पारी, फैंस कहने लगे, मिल गया फिनिशर
रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटिंग के साथ मैदान में कदम रखते ही आईपीएल की जिस लय को छोड़ा था, उसी के साथ आगे बढ़ते हुए कमाल की शुरुआत की। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत इस मैच में भारतीय टीम ने अंतिम 2 ओवर में 42 रन कूट दिए। और रिंकू ने आते ही फिनिशर का ट्रेलर दिया है। अपने इस अंदाज से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसके बाद अब ट्वीटर पर उन्हें नए फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है।
ट्वीटर पर रिंकू की होने लगी धोनी-युवराज से तुलना
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले 25 साल के होनहार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की इस बेहतरीन फिनिश को देखने के बाद उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का फिनिशर माना जा रहा है। ट्वीटर पर यूजर्स के बीच तो उनकी तुलना भारत के 2 महान फिनिशर रहे महेन्द्र सिंह धोनी और युवराज सिंह से होने लगी है। जिसमें कईं यूजर्स उन्हें इन दो दिग्गज फिनिशर जैसा करार दे रहे हैं।
देखिए ट्वीटर रिएक्शन