RECORDS: विश्व क्रिकेट के रिकॉर्ड किंग के नाम से मशहूर हो चुके विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से अपने शबाब पर लौट आया है। पिछले करीब 3 साल शतकीय सूखे का सामना करने वाले किंग कोहली के बल्ले से फिर से सेंचुरी निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसमें सेंचुरी किंग विराट कोहली ने अपने एक और शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही अपने वनडे करियर का 46वां शतक ठोका है और साथ ही एक बार फिर से उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की रन मशीन के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकली। उन्होंने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए केवल 110 गेंदों का सामना कर नाबाद 166 रन का स्कोर बनाया। इस पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 13 चौकों के साथ ही 8 गगनचुंबी छक्के निकले।
विराट कोहली के नाम एक और शतक के साथ ही खास रिकॉर्ड हुआ दर्ज
मॉर्डन मास्टर विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का जहां 46वां शतक जड़ा वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 50वें मैच में 10वां शतक पूरा किया। लंकाई टीम के खिलाफ सेंचुरी के डबल डिजिट में पहुंचने के साथ ही इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने नाम एक और खास रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 10वां शतक, किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जिसके किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारे हो। कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 वनडे शतक जड़े हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम भी श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक थे, लेकिन अब रिकॉर्ड के महारथी विराट के नाम किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का कीर्तिमान हो गया है।
घरेलू सरजमीं पर 20वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर ने निकले आगे
इतना ही नहीं इसके अलावा भी इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वो घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 20 घरेलू वनडे शतकों की बराबरी पर खड़े थे, लेकिन अब वो 21वां वनडे शतक अपने घर में बनाने के साथ ही इस रिकॉर्ड में भी किंग बन गए हैं।