R ASHWIN:टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अब कैसा हो गया है माहौल?, आर अश्विन का सनसनीखेज खुलासा

R ASHWIN

R ASHWIN:  क्रिकेट जगत में दुनिया की किसी भी टीम का ड्रेसिंग रूम का माहौल अपने आप में सबसे खास है। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी किस तरह से कैसे रहते हैं और एक-दूसरे के साथ कैसा रवैया अपनाते हैं, ये बात टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव डालती है। इसी तरह से विश्व क्रिकेट का पावर हाउस बन चुकी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के वातावरण को हर कोई जानना चाहता है। वहां पर खिलाड़ी कैसे रहते हैं, एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं ये सब बाते इंडियन फैंस जानने को उत्सुक रहते हैं।

आर अश्विन ने किया खुलासा, कैसा रहता है टीम ड्रेसिंग रूम का माहौल

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं, ये तो कोई अंदर का खिलाड़ी ही बता सकता है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इस बात का खुलासा किया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मौका नहीं मिलने के बाद वो कुछ समय खामोश रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में एकाएक कईं बातें सामने रखी, जिसमें टीम के ड्रेसिंग रूम के वातावरण पर भी बात की।

ये भी पढ़े- INDIA NEXT CAPTAIN: रोहित शर्मा के बाद वो 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान

R ASHWIN
R ASHWIN

अश्विन ने कहा, अब टीम के ड्रेसिंग रूम का बदल गया है माहौल, अब साथी की तरह नहीं रहते खिलाड़ी

आर अश्विन ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर कहा कि, भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दिनों साथी खिलाड़ी ज्यादा एक सहकर्मी की तरह हैं। पहले टीम में खिलाड़ियों के बीच फ्रैंडशिप होती थी, लेकिन इस मॉडर्न टाइम में माहौल पूरी तरह से बदल गया है। एक समय ऐसा भी था, जब साथी खिलाड़ी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन अब वे सहकर्मी हैं। यह एक बड़ा अंतर पैदा हो गया है।

इसके बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने बताया कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने अपने खुद में इतना ज्यादा विकास कर लिया है कि वो अब कुछ टिप्स नहीं लेते हैं। अश्विन ने कहा, अब खिलाड़ियों ने खुद का खासा विकास कर लिया है। और वे अपने राइट और लेफ्ट साइड बैठे शख्स से आगे निकल गए हैं। इसलिए अब यहां किसी के पास यह यह कहने का समय नहीं है,  बस अब तो वो कहते हैं ओके बॉस, आप क्या कर रहे हो?”

Exit mobile version