क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग में अब साल 2023 के आगे बढ़ने के साथ ही सभी टीमों में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए पिछले ही महीनें कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें देश-विदेश के काफी खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें इस लीग में शामिल सभी टीमों ने अपनी जरूरत और संतुलन को देखते हुए स्क्वॉड को तैयार कर लिया है।
सभी 10 टीमों का स्क्वॉड तैयार होने के बाद अब फ्रैंचाइजी की नजरें एक मजबूत सपोर्टिंग स्टाफ को तैयार करने पर है। जिसे लेकर जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही इस तैयारी का नजारा देखने को मिल रहा है। जिसमें सोमवार को पंजाब किंग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है, जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के सेलेक्टर रहे चुके एक दिग्गज को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।
पंजाब किंग्स ने सुनील जोशी को बनाया स्पिन गेंदबाजी कोच
जी हां… आईपीएल के इतिहास में अब तक खिताब से मरहूम रही पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी के मैनेजमेंट ने बड़ा निर्णय लेते हुए भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी को अपने दल में जोड़ा है। सुनील जोशी को पंजाब किंग्स ने स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तैयारियों में बड़ा दांव खेल डाला है। पंजाब किंग्स ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी।
सुनील जोशी भारत के लिए खेल चुके हैं 80 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच
कर्नाटक के बड़े क्रिकेटर्स में शामिल रहे सुनील जोशी ने 1999-2000 के आसपास भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना योगदान दिया है। वो भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों के साथ ही 69 वनडे मैच खेलने में भी कामयाब रहे। ये दिग्गज खिलाड़ी ना केवल स्पिन गेंदबाजी बल्कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करता था, जहां वो बड़े शॉट्स खेलने में शुमार थे।
पंजाब किंग्स के लिए पहले भी निभा चूके हैं अपनी कोचिंग भूमिका
जोशी की बात करें तो वो साल 2008 और 2009 के लिए आरसीबी की टीम में बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं। इसके अलावा उनके पास कोचिंग का भी अच्छा तजुर्बा है, जहां वो ना केवल पहले भी पंजाब किंग्स की टीम के साथ रह चुके हैं, साथ ही बांग्लादेश की नेशनल टीम के भी स्पिन कोच की भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही इससे पहले उनका नाम भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी में भी रहा है। वहीं कुछ समय के लिए वो चीफ सेलेक्टर भी रहे हैं।