PSL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के अस्तिव में आने के बाद से क्रिकेट जगत में कईं टी20 लीग की शुरुआत हुई है। जिसमें से एक है हमारा पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान… पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले भी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। इस लीग का क्रेज भी दुनियाभर में देखा जा सकता है। पीसीबी के इस टी20 टूर्नामेंट का इस साल 8वां संस्करण खेला जाना है। जिसकी शुरुआत कुछ ही दिनों के बाद होने जा रही है। पीएसएल 2023 का सीजन 13 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसका खिताबी जंग 19 मार्च को होगी।
पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमों के बीच इस सीजन कुल 34 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 30 लीग मैचों के साथ ही 3 प्लेऑफ और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा। पीसीबी ने पिछले ही महीनें इस 8वें एडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो पाकिस्तान के 4 बड़े शहर में स्थित स्टेडियम में होंगे। जिसमें कराची के नेशनल स्टेडियम, मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट ग्राउंड में मैच होंगे। तो चलिए आपको हम यहां दिखाते हैं पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन का पूरा शेड्यूल और सभी टीमों का फुल स्क्वॉड..!
पाकिस्तान सुपर लीग का फुल शेड्यूल और सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
शेड्यूल
तारीख मैच वेन्यू
13 फरवरी- मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स, मुल्तान
14 फरवरी- कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, कराची
15 फरवरी- मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, मुल्तान
16 फरवरी- कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची
17 फरवरी- मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी, मुल्तान
18 फरवरी- कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, कराची
19 फरवरी- मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान
19 फरवरी- कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, कराची
20 फरवरी- क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, कराची
21 फरवरी- क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, कराची
22 फरवरी- मुल्तान सुल्तान बनाम कराची किंग्स, मुल्तान
23 फरवरी- पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची
24 फरवरी- क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची
26 फरवरी- कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, कराची
26 फरवरी- लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, लाहौर
27 फरवरी- लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर
1 मार्च- पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, रावलविंडी
2 मार्च- लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, लाहौर
3 मार्च- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, रावलपिंडी
4 मार्च- लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान, लाहौर
5 मार्च- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, रावलपिंडी
6 मार्च- क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स, रावलपिंडी
7 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी
7 मार्च- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान, रावलपिंडी
8 मार्च- पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, रावलपिंडी
9 मार्च- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, रावलपिंडी
10 मार्च- पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान, रावलपिंडी
11 मार्च- क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स, रावलपिंडी
12 मार्च- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी
12 मार्च- लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, लाहौर
15 मार्च- क्वालीफायर (1 बनाम 2), लाहौर
16 मार्च- एलिमिनेटर 1 (3 बनाम 4), लाहौर
17 मार्च- एलिमिनेटर 2 (क्वालिफायर बनाम विजेता एलिमिनेटर 1), लाहौर
19 मार्च- फाइनल, लाहौर
अब देखते हैं सभी टीमों का स्क्वॉड
कराची किंग्स
हैदर अली, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, आमिर यामीन, मीर हमजा, शरजील खान, कासिम अकरम, मैथ्यू वेड, इमरान ताहिर, जेम्स विंस, जेम्स फुलर, एंड्रयू टाय, तैयब ताहिर, मोहम्मद अखलाक, इरफान खान नियाजी, तबरेज शम्सी, मोहम्मद उमर
इस्लामाबाद यूनाइटेड
शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, आजम खान, फहीम अशरफ, हसन अली, कॉलिन मुनरो, पॉल स्टर्लिंग, एलेक्स हेल्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारूकी, अबरार अहमद, सोहेब मकसूद, रुम्मन रईस, जीशान जमीर, हसन नवाज, मोईन अली, मुबासिर खान
पेशावर जाल्मी
बाबर आजम, शेरफेन रदरफोर्ड, वहाब रियाज, मोहम्मद हारिस, आमिर जमाल, सलमान इरशाद, टॉम-कोहलर कैडमोर, भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल, मुजीब उर रहमान, दानिश अजीज, अरशद इकबाल, सईम अयूब, उस्मान कादिर, सुइफान मुकीम, हसीब उल्लाह, जिमी नीशम
लाहौर कलंदर्स
राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, डेविड विसे, अब्दुल्लाह शफीक, हैरी ब्रूक, कामरान गुलाम, जमान खान, फखर जमान, हुसैन तलत, सिकंदर रजा, लियम डॉसन, दिलबर हुसैन, मिर्जा ताहिर बेग, अहमद दानलियाल, शावेज इरफान, जॉर्डन कॉक्स, जलाल खान
क्वेटा ग्लैडिएटर्स
मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, जेसन रॉय, मोहम्मद हसनैन, सरफराज अहमद, नवीन उल हक, उमर अकमल, विल स्मीड, वानिंदु हसरंगा, नसीम शाह, ओडियन स्मिथ, अहसान अली, उमैद आसिफ, मुहम्मद जाहिद, अब्दुल बंगलजई, आइमल खान, मार्टिन गप्टिल, ओमेयर बिन यूसुफ
मुल्तान सुल्तान
मोहम्मद रिजवान, खुशदिल शाह, राइली रुसो, शान मसूद, शाहनवाज दहानी, टिम डेविड, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, डेविड मिलर, जोश लिटिल, अकील होसेन, उस्मा मीर, उस्मान खान, समीन गुल, अनवर अली, मोहम्मद सरवर, आदिल राशिद, अराफात मिन्हास