NZ VS SL
NZ VS SL (Source_Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अक्सर ही टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा करती रही है, जिन्होंने कईं बार टीम इंडिया और उनके फैंस को बड़े झटके दिए हैं, लेकिन इसी कीवी टीम ने इस बार जो किया उसके बाद भारतीय टीम और भारतीय प्रशंसकों की जान में जान आ गई। न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम को बड़ा फायदा पहुंचाते हुए सीधे फाइनल में एन्ट्री दिलवा दी है। अब इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के फाइनलिस्ट टीमों के नाम भी तय हो गए हैं।

टीम इंडिया को कीवी टीम ने दिलाया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एन्ट्री

एक तरफ भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहा है, जहां टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना टूट रहा था, उसी सपने को न्यूजीलैंड ने अपने घर में श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से हराकर साकार कर दिया। जिसके बाद अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक द ओवल में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े- India VS Australia ODI Series: Preview, Full Schedule Predictions, Squads, Playing XI, Venue, Timings.  

सोमवार को सुबह से ही भारतीय क्रिकेट टीम और मैन इन ब्ल्यू के फैंस की नजरें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर थी, जहां का परिणाम टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा था। भले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से अहमादाबाद टेस्ट के अंतिम दिन उतरना था, लेकिन जेहन में इस मैच को लेकर उत्साह था।

न्यूजीलैंड ने 285 रन के लक्ष्य को 2 विकेट रहते किया हासिल

जहां न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट मिला था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन श्रीलंका ने भी जीतने का जबरदस्त दम दिखाया। दोनों ही टीमों के बीच चले इस बेहद ही रोमांचक मैच में आखिर में बात अंतिम ओवर ही नहीं बल्कि अंतिम गेंद तक पहुंच गई।

श्रीलंका की टीम का तोड़ा फाइनल में पहुंचने का सपना

जहां केन विलियम्सन ने सूझबूझ भरी पारी से कीवी टीम को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने विलियम्सन की शानदार 121 रनों की नॉटआउट पारी के 5वें दिन के खेल की अंतिम गेंद पर जीत दिलाकर करोड़ों भारतीय फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं श्रीलंका टीम और फैंस दोनों का दिल तोड़ दिया।