New Zealand Squad: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। 4 जून से 30 जून तक होने वाले इस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट के लिए टीमें इन दिनों तैयारी में जुटी हुई हैं। इस मेगा इवेंट में अपना दमखम दिखाने के लिए टी20 का फुल डॉज देखने को मिल रहा है, जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर में एक बड़ी टी20 सीरीज खेलने जा रही है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 12 जनवरी से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ कीवी स्क्वॉड का ऐलान, केन विलियम्सन की 14 महीनें बाद वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम टी20 सीरीज के लिए तैयार है, जिनके खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 जनवरी, बुधवार की सुबह अपने स्क्वॉड का चयन कर लिया है। 15 सदस्यीय इस स्क्वॉड में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन की वापसी हो गई है। कीवी कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 महीनों के बाद खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 के दौरान भारत के खिलाफ खेला था।
न्यूजीलैंड के सभी प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज का होंगे हिस्सा
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मिशन के लिए सभी टीमें तैयार हैं। जिनकी नजरें आखिरी तैयारी पर है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को अपने घर में मेजबानी करेगी। दोनों ही टीमों के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कप्तान केन विलियम्सन के अलावा सभी प्रमुख खिलाड़ी खेलेंगे। विलियम्सन इस सीरीज के तीसरे मैच में नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा टीम में टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, डैरिल मिचेल, डेवॉन कॉनवे जैसे प्रमुख खिलाड़ी पूरी सीरीज में उपलब्ध रहेंगे।
वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है न्यूजीलैंड की नजरें
न्यूजीलैंड की टीम में बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने जैसे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन फर्ग्यूसन आखिरी 3 मैचों के लिए उपबल्ध होंगे, तो वहीं जोश क्लार्कसन को युवा चेहरे के रूप में मौका मिला है जो डेब्यू करने वाले हैं। क्लार्कसन को कोई 3 मैचों में मौका मिलेगा। इस सीरीज की बात करें तो 12 जनवरी से आगाज होगा, तो वहीं सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी, तीसरा मैच 17 जनवरी के बाद ही 19 जनवरी और 21 जनवरी को चौथा और पांचवां मैच होगा।
न्यूजीलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
केन विलियम्सन(कप्तान), टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, डेवॉन कॉनवे(विकेटकीपर), टिम सैफर्ट(विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, फिन एलन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, बेन सियर्स, जोश क्लार्कसन
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान 5 मैचों की टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20आई | 12 जनवरी | ऑकलैंड |
दूसरा टी20आई | 14 जनवरी | हेमिल्टन |
तीसरा टी20आई | 17 जनवरी | डबलिन |
चौथा टी20आई | 19 जनवरी | क्राइस्टचर्च |
पांचवां टी20आई | 21 जनवरी | क्राइस्टचर्च |