MS Dhoni
MS Dhoni (Source_The Indian Express)

VIDEO: साल 2023 के शुरू होने के बाद जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की उत्सुकता फैंस के मन में बढ़ती जा रही है। अब धीरे-धीरे आईपीएल में शामिल होने वाली सभी टीमो ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहचाना शुरू कर दिया है। जिसमें इस लीग की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को भी हर कोई देखना चाहता है। साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी को फैंस आईपीएल में ही खेलते हुए देख पाते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर से इस सीजन में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट के मैदान से लंबे समय से दूर माही को प्रशंसक मैदान में फिर से चौके और छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं, जिसका ट्रेलर उन्होंने प्रैक्टिस में दिखा दिया है। आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर ये दिग्गज कप्तान फिर से मैदान में उतर गया है, जो नेट प्रैक्टिस के दौरान जबरदस्त शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहा है।

आईपीएल की तैयारी में उतरे महेन्द्र सिंह धोनी

जी हां… चेन्नई सुपर किंग्स की आन-बान और शान माने जाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल के इस साल होने वाले एडिशन की तैयारी के लिए मैदान में उतर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। वो इसमें वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं कि वो रक्षात्मक बल्लेबाजी भी कर रहे हैं तो बड़े-बड़े हिट्स भी लगा रहे हैं।

जमकर लगा रहे हैं चौके-छक्के, डर जाएंगे गेंदबाज

नेट प्रैक्टिस में उन्होंने जमकर पसीना बहाया और दिखाया कि वो अभी भी उसी आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हुए। इस वायरल वीडियों में जिस अंदाज में वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख तो उनके फैंस काफी खुश होंगे, वहीं आईपीएल की बाकी टीमों के गेंदबाजों के मन में धोनी के इस रूप को देखकर डर बैठ सकता है। बताया जा रहा है कि वो रांची के झारखंड क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी का हो सकता है अंतिम सीजन

आपको बता दें कि 41 साल के हो चुके इस दिग्गज कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने नेतृत्व में 4 खिताब दिलाएं हैं। पिछला सीजन सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस बार कुछ अच्छे खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने के बाद सीएसके को फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है। धोनी इस बार अंतिम बार खेलते नजर आ सकते हैं, ऐसे में वो आखिरी सीजन को हर हाल में यादगार बनाना चाहेंगे।