Ishan Kishan: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का मंगलवार को समापन हो गया है। इस वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया ने जबरदस्त पटलवार करते हुए तीसरे मैच में एक बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया है। विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी, लेकिन तीसरे वनडे मैच मैन इन ब्ल्यू ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे और अंतिम वनडे मैच को 200 रनों से जीत लिया और इसके साथ ही एक और वनडे सीरीज में अपना रूतबा दिखाया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन का खास रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस वनडे सीरीज में एक नाम जो हर किसी की जुबां पर छाया रहा वो हैं…विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Ishan Kishan)…ऋषभ पंत की गैर मौजदूगी में मिल रहे मौके को ईशान किशन बेहतरीन तरीके से भुना रहे हैं, जिन्होंने इस वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज पर कब्जा किया। साथ ही उन्होंने इस सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते एक खास क्लब में जगह बना ली है।
एक वनडे सीरीज के 3 मैचों में लगातार 3 फिफ्टी
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पूरी सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार 3 मैचों में 3 फिफ्टी जड़ने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो ये कारनामा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ऐसा कमाल करने वाले बने छठे भारतीय बल्लेबाज
जी हां… ईशान किशन ने तीसरे वनडे मैच में 77 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज के तीनों ही मैच में अर्धशतक बनाया। और वो 3 मैचों की किसी एक ही सीरीज के सभी तीनों ही मैच में पचासा जड़ने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल 5 भारतीय बल्लेबाजों ने ये कमाल किया है। किशन से पहले ऐसा कारनामा करने वाले बल्लेबाजों में पूर्व बल्लेबाज के. श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, महेन्द्र सिंह धोनी और मौजूदा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऐसा कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में किशन ने भी अपनी जगह बना ली है।
देखे भारत के लिए एक सीरीज के 3 मैचों में 3 अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
- के श्रीकांत VS श्रीलंका 1982
- दिलीप वेंगसरकर VS श्रीलंका 1985
- मोहम्मद अज़हरुद्दीन VS श्रीलंका 1993
- एमएस धोनी VS ऑस्ट्रेलिया 2019
- श्रेयस अय्यर VS न्यूजीलैंड 2020
- ईशान किशन VS वेस्टइंडीज 2023