IPL BREAKING: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। इस साल होने वाले सत्र को लेकर जैसे-जैसे दिन करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही सभी टीमों की तैयारी भी तेज होती जा रही है। जिसमें सभी फ्रेंचाइजी भी अपनी ओर से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं, इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइजी ने गुरुवार को अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है, जिन्होंने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर को नया कप्तान नियुक्त किया है, साथ ही अक्षर पटेल को डिप्टी की जिम्मेदारी दी गई है।
दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को बनाया नया कप्तान
31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कुछ टीमों को छोड़कर सभी टीमों के कप्तान पहले से तय थे, इनमें से दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कैप्टन ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद इस पूरे सीजन से दूर होने के कारण नए कप्तान की तलाश थी। फैंस को काफी दिनों से दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम जानने को लेकर उत्साह था, आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो गया है और अब फैंस वार्नर की अगुवायी में अपनी टीम को इस बार मैदान में उतरते देखेंगे।
ऋषभ पंत की गैर हाजिरी में वार्नर संभालेंगे कमान, तो अक्षर होंगे उपकप्तान
पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गजज खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान बनाए जानें की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी थी। आखिरकार गुरुवार को सुबह दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए नया कप्तान बनाया तो शानदार लय में चल रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल में रन मार्जिन से अब तक की 3 सबसे बड़ी जीत
ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद हैं मैदान से दूर
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत पिछले कुछ सीजन से इस टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन पिछले ही साल 30 दिसंबर को ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद से वो लगातार मैदान से दूर हैं। माना जा रहा है, कि पंत को पूरी तरह से उबरने में करीब 12 महीनों का वक्त लगेगा, ऐसे में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके वार्नर को कप्तान चुना गया है।
वार्नर आईपीएल में 67 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 35 मैच जीते हैं, तो उनकी कप्तानी में 30 हार का भी सामना किया है, साथ ही 2 मैच टाई रहे हैं। वार्नर के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 162 मैचों में 42.01 की औसत और करीब 141 की स्ट्राइक रेट से 5881 रन बना चुके हैं।