IPL Auction 2024: आईपीएल के ऑक्शन इतिहास में सोल्ड होने वाला पहला खिलाड़ी, क्या जानते हैं आप?

IPL Auction 2024

IPL Auction 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे चहेते और रोमांचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज इन दिनों फैंस के सिर पर चढ़ चुका है। आईपीएल के 17वें सीजन से पहले कुछ ही दिनों के बाद एक बार फिर से खिलाड़ियों का बाजार सजने वाला है। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। इस दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल ऑक्शन की चर्चा काफी जोरों से चल रही है। जहां फैंस अपने-अपने चहेते खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा टीम में देखना चाहते हैं।

किस खिलाड़ी पर लगी थी आईपीएल की पहली बोली?

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 16 बार नीलामी प्रक्रिया हो चुकी है। साल 2008 में शुरू हुए इस मेगा टी20 लीग ने अब तक कईं खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है। तो देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी इस लीग में नीलामी में अपनी बोली लगवा चुके हैं। आईपीएल ऑक्शन की चर्चा के बीच क्या आप जानते हैं? इस ग्रेंड टी20 लीग का सबसे पहला सोल्ड खिलाड़ी कौन रहा है? यानी इस लीग के इतिहास में नीलामी के बाजार में किस खिलाड़ी पर लगी है पहली बोली…

Shane Warne

ये भी पढ़े- IPL 2024: वो 4 भारतीय दिग्गज, जो इस सीजन के बाद आईपीएल को कह सकते हैं अलविदा

शेन वॉर्न बने थे आईपीएल इतिहास के पहले सोल्ड प्लेयर

शायद बहुत ही कम लोग ही या फिर ना के बराबर लोग ही जानते होंगे कि आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाला पहला खिलाड़ी कौन है?  चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सोल्ड खिलाड़ी कौन रहा है?  ये है ऑस्ट्रेलिया का महानतम स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न… जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन इस दिवंगत लीजेंड के नाम पर सबसे पहली बोली लगी थी।

लीजेंड शेन वॉर्न को राजस्थान रॉयल्स ने करीब 1.8 करोड़ रुपये में किया था अपने नाम

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से पहले 20  फरवरी को नीलामी का बाजार सजा। यहां पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के नाम पर पहली बोली लगी थी। इस दिग्गज को शामिल करने के लिए कुछ टीमें रेस में दिखी, लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न को अपने पाले में किया। उस वक्त वॉर्न के नाम पर राजस्थान ने करीब 1.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

दुनिया में नहीं रहे वॉर्न, लेकिन आईपीएल में छोड़ गए छाप

शेन वॉर्न अब दुनिया में नहीं रहे हैं, उनका 2022 में निधन हो गया। लेकिन इस लीजेंड ने आईपीएल के इतिहास में ना केवल पहले सोल्ड खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया, बल्कि उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की एक कमजोर मानी जाने वाली टीम को पहला टाइटल जीताया था। शेन वॉर्न ने आईपीएल में 55 मैच खेले जिसमें उन्होंने अपने नाम 57 विकेट दर्ज किए। इस खिलाड़ी को 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने ही करीब 8.28 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story