IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आते हैं। लेकिन अब वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, जहां से उनका आगे खेल को जारी रखना काफी मुश्किल दिख रही है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन के लिए रिटेन किया है, लेकिन 42 बरस पूरे कर चुके इस दिग्गज खिलाड़ी का 2025 के आईपीएल में खेल पाना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है।
क्या ऋषभ पंत 2025 के आईपीएल में होने जा रहे हैं चेन्नई के साथ?
वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल को अलविदा कहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक सही विकल्प की जरूरत पड़ेगी। वैसे तो महेन्द्र सिंह धोनी की जगह भरना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन उनकी तरह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के रिप्लेसमेंट की तलाश करें तो भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से सही चॉइस हो सकते हैं।
दीप दास गुप्ता मानते हैं ऋषभ पंत हो सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के साथ
ऋषभ पंत…. और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ… ये सुनने में बड़ा ही अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यये बात हम नहीं बल्कि पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दीप दास गुप्ता ने कही है। क्रिकेट एक्सपर्ट दीप दास गुप्ता ने ये बचान देकर हैरान कर दिया। इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ महेन्द्र सिंह धोनी का सफर खत्म होने के बाद उनकी टीम में ऋषभ पंत को लिया जा सकता है, क्योंकि धोनी और पंत की बहुत ही अच्छी बनती है और वो 2025 के सत्र में दिल्ली छोड़कर चेन्नई के लिए खेले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
2025 में पंत ले सकते हैं सीएसके के साथ धोनी की जगह- दास गुप्ता
दीप दास गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि, “अगर उन्हें (चेन्नई सुपर किंग्स) आईपीएल 2025 तक ऋषभ पंत मिल जाए तो आश्चर्यचकित न हों। एमएस धोनी और ऋषभ पंत बहुत करीब हैं। जाहिर तौर पर ऋषभ एमएस को पसंद करते हैं और एमएस भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। वे एक साथ काफी समय बिताते हैं। उनका संबंध और ऋषभ की सोच बहुत समान है, यह देखते हुए कि वह बहुत आक्रामक और सकारात्मक है। वह हमेशा जीतने और न जाने क्या-क्या के बारे में बात करते रहते हैं।”