IPL 2023: पिछले कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन की शुरुआती दौर हो या आखिरी दौर, एक बात की चर्चा खूब रही है, कि महेन्द्र सिंह धोनी आखिर अपना अंतिम आईपीएल कब खेल रहे हैं। आखिर कब एमएस धोनी इस मेगा टी20 लीग से रिटायरमेंट ले रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने जब से साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, उसके बाद से लगातार इस बात की चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया में खूब रही है कि धोनी अपना अंतिम आईपीएल खेल रहे हैं या नहीं?
क्या महेन्द्र सिंह धोनी का ये अंतिम आईपीएल है? चर्चा है जारी
इन दिनों आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सत्र की शुरुआत से ही इस चैंपियन कप्तान के इस साल अंतिम टूर्नामेंट होने की बात की जा रही है। इसी चर्चा के बीच आखिरकार आईपीएल का ये सीजन अब अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच रहा है और चर्चा अभी भी जारी है कि धोनी इस बार आखिरी बार मैदान में नजर आने वाले हैं, या अगले साल फिर से इस लीग का हिस्सा बतौर खिलाड़ी बनते हुए देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल के बाद रोहित-विराट करें टेस्ट और वनडे पर फोकस, पूर्व दिग्गज कोच ने दी बड़ी सलाह
धोनी के अगले साल खेलने के भी मिले संकेत
इन तमाम सवालों का जवाब महेन्द्र सिंह धोनी कुछ-कुछ मैचों के बाद इशारों-इशारों में देते रहे हैं, इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ के एकक बयान ने फिर से फैंस को बड़े ही धर्मसंकट में डाल दिया है कि धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काशी विश्वनाथ का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उम्मीद जतायी है कि 2024 में होने वाले इस केशरिच लीग में भी एमएस धोनी बतौर कप्तान या खिलाड़ी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आ सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा, धोनी खेलेंगे अगला आईपीएल
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से काशी विश्वनाथ ने अपने इस बयान में कहा कि, “हमारा मानना है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलने वाले हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे।“ सीएसके के सीईओ के इस बयान की माने तो फैंस खुश हो सकते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी अगले साल होने वाले आईपीएल में भी खेलते हुए दिखेंगे, लेकिन जिस तरह से इस चैंपियन खिलाड़ी की फिटनेस रही है, उसे देख तो लगता नहीं है कि वो अपनी फिटनेस को अगले साल तक इस तरह बनाए रख पाएंगे।