IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले टॉप-3 गेंदबाज

Source_Cricket Bouncer

विश्व क्रिकेट में सबसे खास मुकाम हासिल कर चुके टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन का आगाज होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। आईपीएल के इस साल होने वाला सीजन का बिगुल 31 मार्च से बजेगा, वहीं चैंपियन टीम का फैसला 28 मई को होना है। 15वें सत्र के दौरान टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, ऐसे में इस बार भी प्लेऑफ और फाइनल मैच को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने है। इस सीजन भी रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है, ऐसे में फैंस इस रोमांच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

वो 3 गेंदबाज जिनके नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल

आईपीएल यानी फुल एंटरटेनमेंट जहां बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहता है। चौको-छक्कों के बीच गेंदबाजों के लिए टी20 फॉर्मेट में काफी चुनौती रहती है, लेकिन इसी चुनौती के बीच भी कुछ ऐसे गेंदबाज होते हैं, जो अपनी शानदार लाइन-लैंथ से बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहते हैं। इस फॉर्मेट में एक गेंद भी डॉट डालना काफी बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। तो चलिए हम आज आईपीएल के रिकॉर्ड्स की कड़ी में बात करेंगे इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले 3 गेंदबाज के बारे में….

#3. आर अश्विन- 1387 डॉट बॉल

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल अपना रूतबा रखते हैं। आर अश्विन भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज होने के साथ ही आईपीएल के भी कमाल के गेंदबाज रहे हैं। इस लीग में वो कईं टीमों की जर्सी पहन चुके हैं, जो फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। अश्विन में खास बात ये है कि वो ना केवल विकेट निकालते हैं, बल्कि साथ ही बल्लेबाजों को खुलकर खेलने भी नहीं देते हैं। तभी तो वो अब तक खेले गए 184 मैचों में 1387 गेंद डॉट डालकर तीसरे सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने वाले गेंदबाज हैं।

Source_Scroll.in

#2. सुनील नरेन- 1391 डॉट बॉल

आईपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कईं रिकॉर्ड्स में अपना स्थान रखते हैं। इसी तरह से विंडीज के स्टार टी20 क्रिकेटर सुनील नरेन भी किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। सुनील नरेन इस लीग के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। नरेन सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेल रहे हैं, जिन्होंने इस टीम की कामयाबी में खास योगदान दिया है। नरेन की बात करें तो वो इस लीग में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 148 मैचों में 1391 गेंद डॉट फेंकी हैं।

Source_ Scroll.in

#1. भुवनेश्वर कुमार- 1406 डॉट बॉल

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भले ही मौजूदा समय में फिर से टीम इंडिया का टिकट खो चुके हैं, लेकिन वो सालों तक एक स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में काफी सफल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का नजारा आईपीएल में भी देखने को मिला है। इस लीग में शुरुआती दौर में बल्लेबाजों को खामोश करने में सफल रहे हैं। तभी तो वो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 146 मैचों में सबसे ज्यादा 1406 गेंद पर बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया है।

Source_The Indian Express

यहाँ भी एक नजर डालें :IPL 2023: आईपीएल इतिहास के 3 सबसे बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस

Exit mobile version