IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में सबसे बेस्ट बॉलिंग इकॉनोमी वाले टॉप-3 बॉलर्स

Rashid-khan (Source_India TV)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के एक के बाद एक सफलता भरे सीजन पूर्ण हो रहे हैं और इसी बीच अब एक और सीजन फैंस के सामने रोमांच और एंटरटेनमेंट लेकर पेश होने वाला है। आईपीएल के इतिहास का इस बार 16वां सत्र होने वाला है, जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होगी, वहीं फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इस साल पहला मुकाबला दो सबसे चर्चित टीमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद ये कारवां 74 मैच तक चलेगा और चैंपियन टीम का फैसला होगा।

टूर्नामेंट के अब तक के बेस्ट बॉलिंग इकॉनोमी वाले 3 गेंदबाज

विश्व क्रिकेट के इस सबसे बड़े टी20 लीग में दबाव अपने चरम पर रहता है, जहां हर खिलाड़ी को काफी चुनौती का सामना करना पड़ता है। खासकर इसमें बल्लेबाजों का खूब जोर चलता है, ऐसे में गेंदबाजों के लिए राह आसान नहीं होती है। फिर भी कुछ ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जो बल्लेबाजों को खुलकर शॉट्स नहीं खेवने देते हैं। आज हम आईपीएल के रिकॉर्ड्स में इन्हीं गेंदबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जहां आपको बताते हैं वो 3 बॉलर्स जो आईपीएल के इतिहास के मोस्ट इकॉनोमीकल रहे हैं, तो चलिए डालते हैं एक नजर…

#3. अनिल कुंबले- 6.58

भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त पहचान बनायी है। भारत के सबसे बड़े टेस्ट विकेट टेकर रहे अनिल कुंबले के अंतिम दौर में इस लीग का आगाज हुआ लेकिन उन्होंने कुछ ही सीजन खेलकर अपनी इस लीग में भी खास पहचान बनायी। जंबो के नाम से मशहूर रहे इस दिग्गज गेंदबाज ने 2008 से 2010 तक केवल 3 सीजन की खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजों को खूब खामोश रखा है। उन्होंने 42 मैचों में 160 ओवर की गेंदबाजी में 6.58 की शानदार इकॉनोमी से 1058 रन खर्च कर 45 विकेट हासिल किए। ये इस लीग के इतिहास की तीसरी सबसे बेस्ट बॉलिंग इकॉनोमी है।

Ani lkumble
Source_RCB

#2. डेनियल वेटोरी- 6.56

न्यूजीलैंड क्रिकेट में सबसे महानतम स्पिन गेंदबाज डेनियल वेटोरी की गेंदबाजी का कमाल किसी से छुपा नहीं है। कीवी टीम के लिए एक लंबा करियर बनाने वाले इस पूर्व कप्तान ने आईपीएल में भले ही छोटा लेकिन शानदार करियर बनाया। डेनियल वेटोरी को इस लीग में 27 मैच खेलने का मौका मिला। जहं उन्होंने बहुत ही कंजूसी भरी गेंदबाजी की है। इस दौरान वो 21 विकेट ही ले सके लेकिन 106 ओवरों में उन्होंने 6.56 की इकॉनोमी से 698 ही रन खर्च किए। वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे बेस्ट इकॉनोमीकल गेंदबाज रहे।

Source_Google

#1. राशिद खान- 6.38

अफगान सनसनी राशिद खान का टी20 फॉर्मेट में तो नाम ही काफी है। अफगानिस्तान के सुपरस्टार इस गेंदबाज ने पूरे टी20 क्रिकेट जगत में तहलका मचा रखा है। आईपीएल में उनका जलवा साल 2017 से देखने को मिल रहा है। राशिद खान तब से इस लीग में अपनी अबूझ गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हैं। उन्होंने इस लीग में खेले 92 मैचों में 112 विकेट निकाले हैं। वो भी इस लीग की सबसे बेस्ट इकॉनोमी के साथ। उन्होंने 92 मैचों में 365 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 2333 रन ही खर्च किए हैं, उन्होंने 6.38 की इकॉनोमी दर्ज करायी है। ये इस लीग की सबसे बेस्ट इकॉनोमीकल बॉलिंग है।

Source_The Indian Express

Exit mobile version