IPL 2023: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आज ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इस ब्रांड टी20 लीग के 2 महीनें से चले आ रहे रोचक सफर के बीच आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें चैंपियनशिप को अपने नाम करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं। जहां महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधर यहां पर खिताबी पंच करना चाहेंगे। तो वहीं हार्दिक पंड्या एंड कंपनी यहां पर अपने दूसरे ही सीजन में लगातार दूसरा खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरेगी।
फाइनल से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अब से कुछ ही देर के बाद खिताबी जंग शुरू होने वाली हैं, जिसमें रात तक इस बार के सीजन के विजेता का फैसला हो जाएगा। इस फाइनल मैच की टक्कर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें तैयार हैं, लेकिन इसी बीच फाइनल मैच के शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले आईपीएल के एक बड़े दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, जहां वो इस मैच में आखिरी बार मैदान में उतरने जा रहा है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स अगले सत्र में कईं खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, देखे संभावित रिटेन-रिलीज लिस्ट
सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने किया संन्यास का ऐलान
जी हां… खिताबी मुकाबला शुरू होने से कुछ ही समय पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले करीब 14 साल से इस मेगा टी20 लीग में खेल रहे हैदराबाद के बड़े बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अचानक ही फाइनल मैच के शुरू होने से करीब 2 घंटें पहले अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने आखिरी मैच में उतरने की जानकारी दी। इसके साथ ही रायडू आईपीएल में अंतिम बार मैदान में नजर आने वाले हैं।
रायडू ने ट्वीटर पर अपने 14 साल के सफर को किया बयां
आईपीएल के इस सीजन के फाइनल मैच से कुछ ही घंटों पहले अंबाती रायडू ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का जिक्र किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, “2 बेहतरीन टीमें एमआई और सीएसके, 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफ़ी। उम्मीद है कि आज रात छठा। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू -टर्न नहीं लेने वाला हूं।”