IPL 2023: भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले कईं सालों से इंडियन प्रीमियर लीग का खास महत्व रहा है। इस मेगा टी20 लीग के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम को कईं स्टार क्रिकेटर हाथ लगे हैं, जिसमें कईं खिलाड़ियों ने अपना बड़ा नाम किया है। अगर आईपील के बूते टीम इंडिया और वर्ल्ड क्रिकेट में नाम करने वाले खिलाड़ियों को देखे तो इसमें हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल जैसे प्रमुख नाम रहे हैं। उनकी ही तरह हर साल इस लीग ने भारत को कईं युवा सितारें दिए हैं।
यशस्वी और रिंकू सिंह दिखा रहे हैं अपनी काबिलियत
आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस बार के सीजन में भी युवा खिलाड़ियों ने खास छाप छोड़ी है। इस साल कईं यंग प्लेयर्स अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहे हैं, जिसमें इस बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे प्रमुखता के साथ लिया जा रहा है। यशस्वी के लिए आईपीएल का ये एडिशन बहुत ही जबरदस्त गुजर रहा है, जहां वो शुरुआत से ही कमाल करते जा रहे हैं। उनके साथ ही एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का भी रहा है, जिन्होंने अपनी काबिलियत दिखायी है।
आकाश चोपड़ा का दावा, यशस्वी और रिंकू अगले 3 महीनें में होंगे टीम इंडिया के साथ
यशस्वी जायसवाल के साथ ही रिंकू सिंह जैसा प्रदर्शन इस सीजन दिखा रहे हैं, कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिग्गज एक्सपर्ट के बीच इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों के आकाश चोपड़ा भी मुरिद बन गए हैं। आकाश चोपड़ा ने ना केवल इनकी तारीफ की है, बल्कि ये भी दावा किया है कि ये दोनों युवा चेहरे अगले 3 महीनों के अंदर टीम इंडिया में एन्ट्री कर सकते हैं।
जिओ सिनेमा पर आकाश चोपड़ा ने बात करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है अगले 90 दिनों में चीजें बदलेंगी। मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल अगले 90 दिनों में भारतीय टीम में होंगे। दूसरे खिलाड़ी रिंकू सिंह हैं जिनको गंभीरता से लेना चाहिए।”
यशस्वी और रिंकू केवल टी20 नहीं बाकी फॉर्मेट में भी बेहतर
इसके बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ही रिंकू सिंह का भी नाम लिया और दोनों ही युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, “याद रखिए यह दोनों खिलाड़ी केवल टी20 के नहीं है। रिंकू का फर्स्ट क्लास एवरेज 60 का है और यशस्वी जायसवाल ने भी अपने छोटे से डोमेस्टिक करियर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। ये लोग बाकी फॉर्मेट में भी परफॉर्म कर रहे हैं।”