IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रोचक सफर जारी है। इस मेगा इवेंट में हर बार की तरह इस बार भी कईं युवा बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। जिसमें एक नाम ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो हैं रिंकू सिंह… उत्तर प्रदेश के इस युवा क्रिकेटर ने इस सीजन बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में उन्होंने लगभग हर मैच में अपना प्रभाव छोड़ा है, जो आखिरी मैच में भी जारी रहा और उन्होंने एक और कमाल की पारी खेली।
केकेआर ने मैच हारा, लेकिन रिंकू सिंह ने जीता दिल
आईपीएल में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच मैच खेला गया, जहां लखनऊ ने केकेआर को 1 रन से रोमांचक अंदाज में हरा दिया, लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर से दिल जीत लिया। इस मैच में आखिर तक रिंकू ने पूरा जोर लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की और 33 गेंद में नाबाद 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वो अपनी टीम को तो नहीं जीता सके, लेकिन उन्हें विरोधी टीम लखनऊ के कोच का दिल जीत लिया।
लखनऊ के कोच एंडी फ्लॉवर हुए रिंकू की बैटिंग के कायल
रिंकू सिंह ने इस प्रदर्शन से लखनऊ की टीम के खिलाड़ियों को हैरत में डाल दिया था, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में अंतिम 3 गेंद में लखनऊ को 3 छक्कों की जरूरत थी, लेकिन रिंकू 2 छक्के और 1 चौका लगा सके और टीम 1 रन से हार गई, लेकिन यहां लखनऊ के मुख्य कोच एंडी फ्लॉवर रिंकू के कायल हो गए, जहां उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की जबरदस्त तारीफ की। उन्होंने रिंकू को सफलता का भूखा करार दिया।
रिंकू को बताया प्रतिभा का धनी, कहा उनका भविष्य उज्जवल
इस मैच के बाद एंडी फ्लॉवर ने रिंकू सिंह को लेकर कहा कि, “रिंकू ने फिर से उन्हें इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, क्या ऐसा नहीं था? हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगर वे इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता।’’
‘‘वह वास्तव में शारीरिक रूप से प्रतिभाशाली व्यक्ति की तरह दिखता है। उसमें सफलता की भूख नजर आती है और साथ ही वह विनम्र भी है। वह क्या कर सकता है इसे लेकर वह आश्वस्त है- वह वास्तव में अच्छा पैकेज है।’’
इंग्लैंड के पूर्व कोच और जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉवर ने कहा कि, ‘‘देश में बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है। वह दिखा रहा है कि वह दबाव में भी ऐसा कर सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है।’’