IPL 2023: RR वर्सेज PBKS मैच प्रीव्यू , जानें पिच रिपोर्ट से लेकर वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड और वो सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

IPL 2023 RR VS PBKS

IPL 2023:  विश्व क्रिकेट की सबसे पोपुलर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। पिछले ही हफ्ते शुरू हुए इस सत्र में एक के बाद एक शानदार और फैंस रोमांचित करने वाले मैच देखने को मिल रही है। अब इसी बीच बुधवार को इस सीजन का 8वां मैच खेला जाना है, जहां राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यहां पर फैंस को एक और जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर इस मैच में खेलने उतरेगी।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का प्रीव्यू

शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर मात दी थी, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता। ऐसे में अब यहां पर विजयी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मौसम, वेन्यू, टाइमिंग और पिच रिपोर्ट

वेन्यू- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी(असम)

टाइमिंग- 5 अप्रेल 2023,शाम 7.30 से

मौसम- असम की राजधानी गुवाहाटी में भी गर्मी दिख रही है, लेकिन बुधवार को यहां आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं। मौसम की बात करें तो5 अप्रैल को यहां पर अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 21 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।

पिच रिपोर्ट-  भारत के अन्य पिचों की तरह गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट ग्राउंड की पिच भी रनों से भरपूर है। यहां पर खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 400 से ज्यादा रन बने थे। इस पिच पर बैट्समैन का काफी फायदा होने वाला है। जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 रन भी बनाती है, तो वो सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। यहां स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच24
राजस्थान रॉयल्स जीता14
पंजाब किंग्स जीता10
टाई या बेनजीता0

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

कुल मैच6
पहली पारी में जीत3
दूसरी पारी में जीत2
टाई या बेनजीता1
उच्चतम स्कोर237/3 (IND VS SA, 2022)
न्यूनतम स्कोर118 (IND  VS AUS, 2017)

प्रेडिक्टेड-11

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान), देवदत्त पडीकल्ल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जैसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, केएम आसिफ

पंजाब किंग्स- शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस,अर्शदीप सिंह

फुल स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए

पंजाब किंग्सशिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मार्क शॉर्ट , प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

Exit mobile version