IPL 2023
IPL 2023 RR VS LSG

IPL 2023:  आईपीएल के 16वें सीजन का रोचक सफर जारी है। जो अब एक और नए वेन्यू की तरफ लौट रहा है। जहां इस सीजन का 26वां मैच जयपुर में होने जा रहा है। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है। एक तरफ पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई राजस्थान रॉयल्स है, तो दूसरी तरफ मजबूत के साथ आगे बढ़ रही लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम है, जिनके बीच इस मैच में श्रेष्ठता की जंग होगी। ऐसे में यहां पर फैंस को एक बेहतरीन कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजॉयंट्स मैच प्रीव्यू

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिनकी नजरें यहां जीत के साथ पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और भी ज्यादा मजबूत करने पर होगी, तो वहीं केएल राहुल एंड कंपनी भी जीत के साथ अपने आप को पहले नंबर पर पहुंचाने की कोशिश में होगी।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

ये भी पढ़े- IPL 2023: SRH वर्सेज MI मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान)

टाइमिंग- 19 अप्रैल 2023, बुधवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजी के लिए एक आदर्श पिच मानी जाती है। इसकी सतह थोड़ा सख्त है, जिससे गेंद बल्ले पर बिल्कुल सही से आती है, इससे रन काफी देखने को मिल सकते हैं। शुरूआत में गेंद मूवमेंट करेगी, इसके बाद चमक खोते ही स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच सही रहेगी।

वेदर रिपोर्ट – राजस्थान में दिनों दिन गर्मी अपना रूप दिखाता जा रहा है। यहां का तापमान काफी बढ़ने लगा है। जयपुर में बुधवार को मौसम अधिकतम 38 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच3
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता1
राजस्थान रॉयल्स जीता2
टाई या बेनजीता 0

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच47
पहली पारी में जीत15
दूसरी पारी में जीत32
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर197/5 (RR  VS DECCEN, 2012)
न्यूनतम स्कोर92 (RR  VS MI, 2013)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

राजस्थान रॉयल्स– जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन(कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, एडम जाम्पा

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल(कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, संदीप शर्मा

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक