IPL 2023: RR वर्सेज GT मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब हर दिन हर मैच बहुत ही अहम होता जा रहा है। जहां जैसे-जैसे सफर आगे की तरफ बढ़ रहा है अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच फाइट भी टाइट होती जा रही है। इसी बीच इस सीजन का एक और बड़ा मैच शुक्रवार को होने जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। 2022 के सत्र की फाइनलिस्ट टीमें रॉयल्स और टाइटंस इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में ये मैच काफी बढ़िया हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच प्रीव्यू

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें इस आईपीएल में पहले आपस में टक्कर लें चुकी है, जहां राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात के घर में हल्ला बोला था, लेकिन अब गुजरात चाहेगी कि रॉयल्स का हल्ला उनके घर में ही शांत किया जाए, लेकिन संजू की सेना यहां भी उसी इरादें के साथ मैदान में उतरने वाली है। ऐसे में मुकाबला बड़ा मजेदार हो सकता है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: SRH वर्सेज KKR मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान)

टाइमिंग- 5 मई 2023, शुक्रवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर इस आईपीएल में दोहरा व्यवहार देखने को मिल रहा है, जहां किसी मैच में हाई स्कोरिंग मैच खेला गया, तो किसी मैच में लो स्कोरिंग में भी डिफेंड किया गया। ऐसे में पिच का अंदाजा लगाना आसान नहीं है, लेकिन फिर भी इस मैच के लिए पिच की बात करें तो यहां ये पिच बैटिंग के लिए तो अच्छी साबित होगी ही साथ ही यहां स्पिन गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं, तो वहीं शुरुआत में तेज गेंदबाज भी काम कर सकते हैं।

वेदर रिपोर्ट – इन दिनों मौसम बहुत ही अलग ही रवैया अपना रहा है, जहां गर्मी जोर पकड़ती जा रही है, लेकिन इन्द्र देवता भी मेहरबान हैं। इसी बीच जयपुर के शुक्रवार के मौसम पर नजर डाले तो यहां इस दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना इतनी ज्यादा नहीं है। यहां अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्शियस होने वाला है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच4
राजस्थान रॉयल्स जीता1
गुजरात टाइटंस जीता3
टाई या बेनजीता0

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच49
पहली पारी में जीत17
दूसरी पारी में जीत32
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर202/5 (RR VS CSK, 2023)
न्यूनतम स्कोर92 (MI VS RR, 2013)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, हार्दिक पंड्या(कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, संदीप शर्मा

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर

Exit mobile version