IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रोमांचक सफर के बीच रविवार को भी डबल हेडर मुकाबले होने वाले हैं। इस सत्र में एक से एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं, जहां सुपरसंडे को एक सुपरहिट मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर हैं, जहां फैंस को एक और बहुत ही बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाला है। ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस पूरी तरह से तैयार हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज राजस्थान रॉयल्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन का 32वां मैच आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहा है, जिसमें दोनों ही टीमें पूरी तरह से लय में होने के कारण मैच का मजा डबल होने वाला है। एक तरफ शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल्स को पिछले मैच में मात मिली थी, तो वहीं आरसीबी अपने आखिरी मैच को जीतकर यहां खेलने उतरेगी।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: MI वर्सेज PBKS मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू (कर्नाटक)

टाइमिंग- 23 अप्रैल 2023, रविवार दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर रनों का सैलाब निकलता है। ये पिच रनों से भरपूर रही है, जहां पर बल्लेबाजों की मौज हो जाती है। बैंगलुरू की सपाट विकेट और छोटी बाउन्ड्री के कारण यहां पर इस मैच में भी खूब रन बनते देखा जा सकता है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 के करीब रन बना सकती है, तो साथ ही इसे हासिल भी किया जा सकता है।

वेदर रिपोर्ट – भारत में इन दिनों कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन गर्मी का पूरा असर दिख रहा है। गर्मी के इस प्रकोप के बीच बैंगलुरू में रविवार को हल्के बादल छाए रहेगें, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। इस दिन के तापमान की बाद करें तो यहां 32 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की उम्मीद है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच28
आरसीबी जीता13
राजस्थान रॉयल्स जीता12
टाई या बेनजीता3

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच85
पहली पारी में जीत34
दूसरी पारी में जीत47
टाई या बेनजीता4
उच्चतम स्कोर263/5 (RCB  VS PWI, 2013)
न्यूनतम स्कोर82 (RCB  VS KKR, 2008)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, वानिन्दु हसरंगा, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन(कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुन जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, संदीप शर्मा