IPL 2023: RCB वर्सेज LSG मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स

IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांच में एक के बाद एक धमाकेदार मैच खेले जा रहे है। जिसमें अब ये कारवां अपने तीसरे सप्ताह की ओर अग्रसर है। जिसमें सोमवार को एक और बड़ा मैच खेला जाना है। आईपीएल कते 16वें सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाने मैदान में उतरेंगी। ऐसे में मैच में रोमांच अपने चरम पर रहेगा। जिससे फैंस का यहां पर भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन के लिए ये दोनों ही टीमें फेवरेट के रूप में देखी जा रही है। जहां एक तरफ लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने अपने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन कर सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। अब इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर आगे बढ़ना चाहेंगी।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023 RCB VS LSG

ये भी पढ़े- IPL 2023: MI वर्सेज CSK मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर (कर्नाटक)

टाइमिंग- 10 अप्रैल 2023, सोमवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को देखते ही बैट्समैन की लार टपकने लगती है। यहां की पिच रनों से भरपूर है, जहां पर गेंदबाजों को लिए बिल्कुल भी मदद नहीं है। इस पिच पर रनों का अंबार लगना तय है। तो वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम यहां 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा भी करने का दमखम रखती है।

वेदर रिपोर्ट- भारत में इन दिनों गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसके बाद यहां मौसम में तापमान बढ़ गया है। इसी गर्मी के मौमम के बीच जब हम बैंगलुरू के मौसम की बात करें तो वहां पर मैच के दिन आसमान पूरी तरह से साफ है। 10 अप्रैल के मौसम पर नजर डाली जाए तो अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 19 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच2
लखनऊ सुपरजॉयंट्स जीता0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीता2
टाई या बेनजीता0

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच82
पहली पारी में जीत33
दूसरी पारी में जीत45
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर263/5 (RCB VS PWI)
न्यूनतम स्कोर82 (RCB  VS KKR)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महीपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, केएल राहुल(कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन आयुष बदोनी, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, वेन पार्नेल, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल

लखनऊ सुपरजॉयंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर चरक, नवीन उल हक

Exit mobile version