IPL 2023: MI वर्सेज CSK मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स

IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कुछ टीमों के बीच मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन बहुत ही एक्साइटिंग मैचों में एक बड़ा मुकबला शनिवार को होने जा रहा है। इस दिन डबल हेडर मुकाबलों में शाम को इस लीग की दो सबसे सफलतम टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होने वाली हैं। इस ब्लॉक बस्टर का मैच फैंस को बहुत ही खास इंतजार है, जहां रोमांच अपने चरम पर रहने की उम्मीद है। ये दोनों ही टीमें इस बार सबसे प्रबल दावेदार टीमों के रूप में खेल रही हैं।

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच प्रीव्यू

एक तरफ महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी तरफ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस जब इस मैच में भिड़ेंगी तो यहां पर दोनों में श्रेष्ठता की जंग होने वाली है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में जीत कर यहां उतरेगी, वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में करारी मात मिली है, जो उस निराशा को पीछे करना चाहेगी। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई (महाराष्ट्र)

टाइमिंग- 8 अप्रैल 2023, शनिवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- भारत में मौजूद तमाम स्टेडियम की पिचों में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज के बहुत ही अनुकूल मानी जाती है, जहां बैट्समैन के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस पिच पर भरपूर रन बनते हैं, ऐसे में यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 200 के करीब रन बना सकती है, तो इस स्कोर को भी हासिल किया जा सकता है।

वेदर रिपोर्ट- भारत की आर्थिक नगरी कहे जाने वाले मुंबई में इस सीजन का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए यहां के मौसम की बात करें तो यहां मैच के दिन बादल जरूत नजर आने वाले हैं। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।यहां पर 8 अप्रैल मौसम पर नजर डाली जाए तो अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं 27 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच34
मुंबई इंडियंस जीता20
चेन्नई सुपर किंग्स जीता14
टाई या बेनजीता0

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच83
पहली पारी में जीत40
दूसरी पारी में जीत43
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर235/1 (RCB VS MI)
न्यूनतम स्कोर67 (KKR  VS MI)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरोन ग्रीन, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर,, मोहम्मद अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, मोइन अली, बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा, शिवम दुबे, महेन्द्र सिंह धोनी, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु

Exit mobile version