IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में टीमों के बीच अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए जबरदस्त कशमकश देखी जा रही है। अब तो हर एक मैच के बाद प्लेऑफ के समीकरण बदल रहे हैं, जहां रविवार को डबल हेडर मैच में राजस्थान रॉयल्स की आरसीबी के हाथों करारी हार ने उनके लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 112 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया, जिसके बाद डगर काफी मुश्किल कर दी है।
रॉयल्स को आरसीबी के हाथों मिली 112 रन की करारी हार
इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन का स्कोर बनाया था, जो राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग फॉर्म को देखते हुए मुश्किल नहीं था, लेकिन इस मैच में रॉयल्स के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला, जो 10.3 ओवर में ही केवल 59 रन के स्कोर पर ढेर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने 100 से ज्यादा रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
संजू सैमसन ने पावर प्ले में खराब बल्लेबाजी को ठहराया जिम्मेदार
इस बड़ी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के फैंस काफी निराश हैं, तो वहीं उनके कप्तान संजू सैमसन भी हार के बाद काफी दुखी दिखायी दिए संजू ने मैच के बाद इस हार के लिए सीधे तौर पर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है और उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को इस धीमी पिच पर आरसीबी के स्कोर के करीब तक तो जाने का साहस उठाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम को पावर प्ले में विकेट बचाकर अच्छे रन बनाने पर ध्यान देना होगा।
संजू ने मैच के बाद कहा कि “आपको पावरप्ले में रन बनाने होंगे. खासकर, ऐसी विकेट पर जहां गेंद धीमी बल्ले पर आ रही हो। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, बल्लेबाजी मुश्किल होती जा रही थी। हालांकि, इस टूर्नामेंट में मेरे अलावा यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन इस मैच में क्रेडिट आरसीबी के गेंदबाजों को जाता है। आरसीबी के गेंदबाजों ने जिस तरह गेंदबाजी की, वह काबिलेतरीफ है… हमारे सामने जो लक्ष्य था, उसके आसपास जाना चाहिए था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। मुझे लग रहा था कि यह काफी नजदीकी मैच हो सकता था।“
उन्होंने आगे कहा कि, “अगर पावरप्ले में हम अच्छी बल्लेबाजी करते तो मैच निश्चित तौर पर आखिरी ओवर तक जाता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। जिस तरह आसानी से हमारे बल्लेबाज आउट हुए, मुझे लगता है कि उस पर काम करने की जरूरत है। इस वक्त मेरे पास कोई जवाब नहीं है। हम सब आईपीएल के स्वाभाव से वाकिफ हैं, हमने कई अविश्वसनीय चीजों को होते हुए देखा है। फिलहाल, हमारा फोकस धर्मशाला में होने वाले मैच पर है। मेरा मानना है कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी।“