IPL 2023 PRIZE MONEY: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोमांच पिछले करीब 2 महीनों से छाया हुआ था। जिसका समापन रविवार को होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग का खिताबी मुकाबला 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस ग्रैंड फिनाले के लिए दोनों ही टीमें तैयार खड़ी हैं, जो एक-दूसरे को पटखनी देने और चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा करने को बेताब हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी खिताबी जंग
आईपीएल के इस एडिशन में 10 टीमों के बीच बहुत ही रोचक टक्कर देखने को मिली, आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजॉयंट्स और मुंबई इंडियंस ने अंतिम-4 में प्रवेश किया। जिनके बीच प्लेऑफ की जबरदस्त भिड़ंत के बाद अब खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने जगह बनायी है। दोनों ही टीमें यहां पर एक से एक सुपरस्टार से भरी पड़ी हैं, ऐसे में रोमांच अपने चरम पर नजर आने वाला है।
विनर और रनरअप टीम होगी मालामाल, विनर को 20 करोड़ और रनरअप को 13 करोड़ रुपये
चैंपियन टीम का फैसला अब बस एक कदम की दूरी पर खड़ा है। ऐसे में फैंस की नजरें विनिंग प्राइज मनी पर भी लगी हैं। इस बार भी आईपीएल चैंपियन टीम से लेकर रनअप टीम मालामाल होने वाली हैं, तो साथ ही प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 2 अन्य टीमों पर भी पैसों की जबरदस्त बारिश होने वाली है। प्राइज मनी की बात करें तो इसमें फाइनल मैच जीतने वाली यानी विनर को बीसीसीआई की तरफ से 20 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। साथ ही एक चमचमाती सोने और चांदी की परत चढ़ी हुई ट्रॉफी मिलेगी। इसके अलावा रनरअप टीम को यहां पर हारने के बावजूद भी 13 करोड़ रूपये का बड़ा विनिंग प्राइज मिलने वाला है।
वहीं बात करें प्लेऑफ में पहुंचने वाली 2 टीमों की तो इसमें तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीमों को भी बड़ी राशि मिलने वाली है, दोनों ही टीमों को बराबर 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में अलग-अलग प्लेयर्स को उनके प्रदर्शन के हिसाब से भी ईनामी राशि मिलने वाली है।
तो चलिए आपको दिखाते हैं पूरी प्राइज मनी लिस्ट
टीमें | प्राइज मनी |
विनर | 20 करोड़ रुपये |
रनरअप | 13 करोड़ रुपये |
तीसरी टीम(मुंबई इंडियंस) | 7 करोड़ रुपये |
चौथी टीम(लखनऊ सुपरजॉयंट्स) | 7 करोड़ रुपये |
अवार्ड | प्राइज मनी |
इमर्जिंग प्लेयर | 20 लाख |
ऑरेंज कैप होल्डर | 15 लाख |
पर्पल कैप होल्डर | 15 लाख |
सुपर स्ट्राइकर | 15 लाख |
मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर | 12 लाख |
पावर प्लेयर | 12 लाख |
गेम चेंजर | 12 लाख |
मैक्सिमम सिक्सर | 12 लाख |