IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सत्र का रोमांच पूरे चरम पर है, जहां अब मैचों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इसी रोमांचक जंग के बीच गुरुवार को इस सीजन का एक और डबल हेडर मैच होना है। वैसे तो विकेंड पर ही दिन में दो मुकाबले देखे जाते रहे हैं, लेकिन गुरुवार को भी दिन में 2 मैच होंगे, जहां पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, ऐसे में मैच में जोरदार टक्कर देखी जा सकती

पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन का ये 27वां मुकाबला होना है। मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए जब पंजाब किंग्स उतरेगी, तो उनकी नजरें इस सीजन की चौथी जीत पर होगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। जिसे वो भुला कर फिर से जीत के ट्रेक पर लौटने की कोशिश करेगी।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

ये भी पढ़े- IPL 2023: RR वर्सेज LSG मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- आईएस बिन्द्रा स्टेडियम, मोहाली (पंजाब)

टाइमिंग- 20 अप्रैल 2023, गुरुवार दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट- मोहाली के इन्द्रसिंह बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती है, तो कुछ हद तक स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

वेदर रिपोर्ट – भारत में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका असर पंजाब के शहर मोहाली में भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। मोहाली में गुरुवार के मौसम की बात करें तो यहां  बारिश की संभावना जतायी जा रही है, पूरा दिन आसमान बादलों से घिरा रह सकता है। यहां पर इस दिन अधिकतम 30 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच30
पंजाब किंग्स जीता13
आरसीबी जीता17
टाई या बेनजीता0

आईएस बिन्द्रा स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच57
पहली पारी में जीत24
दूसरी पारी में जीत33
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर240
न्यूनतम स्कोर67

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

पंजाब किंग्स- शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, शाहरूख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, वानिन्दु हसरंगा. वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, आकाश दीप, सोनू यादव ,आकाश वशिष्ठ,हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रैसवेल