IPL 2023: PBKS वर्सेज GT मैच में कैसा रहेगा मौसम, पिच किसे करेगी मदद, दोनों टीमों में अब तक किसका रहा है पलड़ा भारी, मैदान का रिकॉर्ड और सबकुछ

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अब टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। हर एक मैच के बाद इस लीग में खेल रही टीमों के बीच फाइट बहुत ही कांटे की होती जा रही है। जिसमें आईपीएल के इस सत्र का एक और धमाकेदार मैच फैंस का इंतजार कर रहा है। गुरुवार को इस लीग का 18वां मुकाबला खेला जाना है, जहां पर पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिनकी नजरें यहां पर मैच को अपने पाले में करने की होगी।

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन में गत विजेता गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स दोनों ही टीम ने शानदार शुरुआत की है। जहां दोनों ही टीमों को अपने पहले दोनों मैचों मे जीत हासिल हुई है, लेकिन पंजाब को अपने पिछले मैच में जहां सनराइजर्स ने मात दी, तो वहीं गुजरात को केकेआर के खिलाफ अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में यहां पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

ये भी पढ़े- IPL 2023: CSK वर्सेज RR मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स

IPL 2023
IPL 2023 PBKS VS GT

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली (पंजाब)

टाइमिंग- 13 अप्रैल 2023, गुरुवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- पंजाब के मोहाली शहर में स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच भी बैटिंग के लिए काफी अच्छी है। इस ग्राउंड में बल्लेबाजों की हमेशा ही बल्ले-बल्ले रही है। जहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पिच पर स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी। तो वहीं पेसर्स शुरुआती ओवर्स में अच्छा कर सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर बल्लेबाज हावी रहेंगे।

वेदर रिपोर्ट- जहां मोहाली के मौसम के हाल की बात करें तो यहां पर गुरुवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। जहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां पर इस दिन अधिकतम 37 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच2
पंजाब किंग्स जीता1
गुजरात टाइटंस जीता1
टाई या बेनजीता0

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच56
पहली पारी में जीत25
दूसरी पारी में जीत31
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर240/5 (CSK VS PBKS, 2008)
न्यूनतम स्कोर67 (DC  VS PBKS, 2017)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

पंजाब किंग्स- शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, शिवम मावी

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह

Exit mobile version