IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन कुछ टीमों के लिए बहुत ही शानदार गुजरा। जहां टीमों ने आखिर तक प्लेऑफ में जगह बनाने का दम दिखाया, लेकिन कुछ टीमें पूरी तरह से बेदम दिखी, जिसमें एक है सनराइजर्स हैदराबाद… ऑक्शन में ऑरेंज आर्मी ने एक से एक सुपर-स्टार्स से टीम को भर दिया था, जिसमें कईं तूफानी बल्लेबाज तो कातिलाना गेंदबाज थे, लेकिन एक बार फिर से इस टीम का प्रदर्शन कभी ना याद करने जैसा रहा। जहां उनके लिए ये सत्र बहुत ही खराब गुजरा।
सनराइजर्स हैदराबाद रही फिर टेबल के सबसे बॉटम पर
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 के बाद के खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादें से इस बार के ऑक्शन से पहले कईं खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और करीब दर्जनभर नए खिलाड़ियों को शामिल कर फिर से एक नई टीम खड़ी की। साथ ही टीम ने कप्तान को भी बदला लेकिन टीम का भाग्य नहीं बदल सका और फिर से वही पुरानी कहानी यहां भी जारी रही और टीम को लगातार मैचों में हार मिली, तो कुछ ही मैच में जीत का पल जी सके।
ये भी पढ़े- IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स अगले सत्र में कईं खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, देखे संभावित रिटेन-रिलीज लिस्ट
अपने 14 लीग मैचों में केवल 4 मैच जीते
ऑरेंज आर्मी ने नए कप्तान एडेन मार्करम की कप्तानी में बहुत ही मायूस किया और 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर रहे। हैदराबाद की टीम इस बार अपने 14 लीग मैचों में केवल 4 मैच ही जीत सकी और दहाई के अंक में हारने वाली एकमात्र टीम रही। इस खराब प्रदर्शन से टीम ने ना केवल अपने फैंस को निराश किया बल्कि साथ ही अपनी टीम की फ्रैंचाइजी को भी काफी मायूस किया।
अगले सीजन में इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज, देखे रिटेन-रिलीज लिस्ट
अब ये सत्र शर्मनाक तरीके से खत्म होने के बाद अब ऑरेंज आर्मी एक बार फिर से अगले सीजन में अपने प्रदर्शन को बेहतर करना चाहेगी। इसी इरादें से वो उतरने वाली हैं, लेकिन यहां इस सीजन से पहले होने वाले खिलाड़ियों की रिलीज-रिटेन प्रक्रिया के दौरान कुछ खिलाड़ियों से पीछा छुड़ाना चाहेगी। इसमें वैसे बहुत ही कम संभावना है कि किसी बड़े नाम को वो बाहर का रास्ता दिखाएगी। जिसमें बात करें रिटेन की तो यहां कप्तान मार्करम तो तय हैं, साथ ही मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, हेनरिच क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज तय हैं, तो वहीं युवा बल्लेबाजों में विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी को भी बरकरार रखेगी। इसके अलावा गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार बने रहेंगे, तो वहीं टी नटराजन, उमरान मलिक, मार्को यानसेन, कार्तिक त्यागी का रहना तय दिख रही है। तो वहीं स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्केंडेय, आदिल रशीद और अकील हुसैन को भी रखना संभव है। रिलीज प्लेयर्स में कुछ ही नाम हो सकते हैं, जिसमें अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, मयंक डागर, फजलहक फारूखी, समर्थ व्यास का नाम माना जा सकता है। इस तरह वो खराब प्रदर्शन के बाद भी लगता नहीं है कि ज्यादा बदलाव करने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं, रिटेन-रिलीज प्लेयर लिस्ट
अनुमानित रिटेन प्लेयर लिस्ट- एडेन मार्करम, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, विवरांत शर्मा, हेनरिच क्लासेन, नीतिश कुमार रेड्डी, मयंक मार्केंडेय, आदिल रशीद, वॉशिंगटन सुंदर, अकिल हुसैन, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी,
अनुमानित रिलीज प्लेयर लिस्ट- अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, मयंक डागर, फजलहक फारूखी, समर्थ व्यास