IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है, जहां वीकेंड पर डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच रविवार को भी एक डबल धमाका देखने को मिलेगा, जहां दिन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जीत को लेकर उत्सुक नजर आ रही है, जहां राजस्थान रॉयल्स जीत के ट्रेक पर सवार है, तो मुंबई की टीम कुछ संघर्ष कर रही है। ऐसे में यहां एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन का ये 41वां मैच है, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने के इरादें से उतरेगी, वहीं मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में मिली करारी हार के बाद वो फिर से जीत की उम्मीद लेकर उतरने वाली है। ऐसे में मैच में जबरदस्त रोमांच नजर आ सकता है। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई (महाराष्ट्र)

टाइमिंग- 30 अप्रैल 2023, रविवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच भारत के उन पिच में शुमार है, जहां रनों की जबरदस्त बारिश होती है। इस पिच पर रनों का अंबार लगते देखा गया है। बैटिंग फ्रैंडली इस विकेट पर स्पिन गेंदबाज गेंद कुछ पुरानी होने पर लाभ उठा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर बैटिंग के लिए इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 190 के करीब रन बना सकती है।

वेदर रिपोर्ट – महाराष्ट्र में भी मौसम इन दिनों बहुरूपिया साबित हो रहा है, जहां कभी गर्मी पूरे शबाब पर होती है, तो साथ ही आसमान में बादल भी घिरे रहते हैं। रविवार को यहां को मौसम कुछ वैसा ही है, जहां पर आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहेगा। यहां रविवार को अधिकतम 31 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच27
मुंबई इंडियंस जीता14
राजस्थान रॉयल्स किंग्स12
टाई या बेनजीता1

वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच105
पहली पारी में जीत49
दूसरी पारी में जीत56
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर235/1 (RCB VS MI, 2015)
न्यूनतम स्कोर67 (KKR  VS MI, 2008)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढ़ेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन(कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेन्द्र चहल

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी

राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल,  जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, संदीप शर्मा