IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का क्रेज फैंस पर पूरी तरह से छाया हुआ है। इस मेगा टी20 लीग का सफर आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। जिसमें एक के एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच रविवार को एक और डबल हेडर मुकाबला खेला जाना है। इस डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई इंडियस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग होगी। जिसमें फैंस एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर होंगी, ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर मैच प्रीव्यू
आईपीएल के इस सीजन का 22वां मुकाबला मुंबई और कोलकाता के बीच होगा। इन दोनों ही टीमों की राइवलरी काफी पुरानी है, ना केवल ये दोनों ही टीमें बल्कि इनमें से इनके फैंस भी एक-दूसरे के खिलाफ हार बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। ऐसे में इस मैच में काफी मज़ा आने वाला है। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…
मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
वेन्यू- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (महाराष्ट्र)
टाइमिंग- 16 अप्रैल 2023, शनिवार दोपहर 3.30 से
पिच रिपोर्ट- आईपीएल के 16वें सीजन में जब मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामनें होंगी तो यहां काफी एंटरटेनमेंट होने वाला है। मुंबई के वानखेड़े की पिच बैटिंग के लिए बहुत ही मददगार है, ऐसे में पिच का बल्लेबाज भरपूर फायदा उठाकर बड़े स्कोर बना सकते हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए इतनी ज्यादा मदद नहीं है, ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलने वाला है।
वेदर रिपोर्ट इंडिया की इकॉनोमीकल कैपिटल कहे जाने वाले मुंबई का पारा भी गर्म हो चुका है। इस गर्माहट के बीच मुंबई-केकेआर मैच में गर्मी और भी बढ़ने वाली है। जब इस मैच के वेन्यू मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां पर रविवार को अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग
इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
मैच | 31 |
मुंबई इंडियंस जीता | 22 |
केकेआर जीता | 9 |
टाई या बेनजीता | 0 |
वानखेडे स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स
कुल मैच | 103 |
पहली पारी में जीत | 48 |
दूसरी पारी में जीत | 55 |
टाई या बेनजीता | 0 |
उच्चतम स्कोर | 235/1 (RCB VS MI) |
न्यूनतम स्कोर | 67 (KKR VS MI) |
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी
कोलकाता नाइट राइडर्स– नितीश राणा(कप्तान), लिटन दास, एन. जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, डेविड विजे, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, मनदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वैभव अरोड़ा, टिम साउदी, सुयांश शर्मा, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया