IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग में अब मैचों का सफर आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है, जहां सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच अहम मैच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम करने के साथ ही दिग्गज बल्लेबाजों के बीच अपनी जगह बना ली है।
महेन्द्र सिंह आईपीएल में बने 5 हजारी
अपने घरेलू मैदान पी चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ महेन्द्र सिंह धोनी ने केवल 12 रन का ही योगदान दिया, लेकिन 3 गेंद में खेली इस 12 रनों की पारी में उन्होंने एक खास कीर्तिमान को अंजाम दिया और इस ब्रांड टी20 लीग के इतिहास में 5 हजार रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले वो 5 हजार रन पूरे करने से केवल 8 रन ही दूर थे, और इस पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर खास अंदाज में इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया।
धोनी 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज
आईपीएल के 2008 से शुरू हुए सफर में पहले ही सीजन से खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी से पहले इस माइल स्टोन तक 6 बल्लेबाज पहुंच चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है। कोहली ने इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा 6411 रन बनाए तो वहीं दूसरे स्थान पर शिखर धवन 6086 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसके बाद रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सुरेश रैना और एबी डीविलियर्स का नाम शामिल है, तो अब इस लिस्ट में महेन्द्र सिंह धोनी का नाम भी जुड़ गया है। धोनी अब तक 236 मैचों की 208 पारियां खेलकर करीब 40 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 5004 रन बना चुके हैं। जिसमें वो 24 फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे हैं।