IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन कईं मायनों में खास होता जा रहा है। इस बार के सत्र में नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं, जहां इसमें खेल रही टीमों में किसी एक मैच में जर्सी का नया रंग लेकर मैदान में उतरने में अब एक और टीम का नाम जुड़ने जा रहा है, जो अपने अगले मैच में अलग रंग की जर्सी में खेलने उतरेगी। अब तक मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस और इस लिस्ट में अब लखनऊ सुपरजॉयंट्स का नाम भी जुड़ रहा है, जो नए रंग की जर्सी में नजर आने वाली है।
लखनऊ सुपरजॉयंट्स नए रंग की जर्सी में आएगी अंतिम मैच में नजर
जी हां… लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही है। इस मैच में जब वो क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में मैदान में उतरेंगे, तो अपनी डार्क ब्ल्यू रंग की जर्सी नहीं बल्कि लाल रंग की हरी पट्टी की जर्सी के साथ मैदान में नजर आने वाली है। ये टीम अपने अंतिम मैच में इस नए रंग में दिखने वाली है, जर्सी को कप्तान क्रुणाल पंड्या की मौजूदगी में गुरुवार को लॉंच किया गया है।
मोहन बागान फुटबॉल क्लब के लाल-हरे रंग की जर्सी में खेलेगी टीम
लखनऊ सुपरजॉयंट्स की ये नई जर्सी फुटबॉल क्लब मोहन बागान को समर्पित है, मोहन बागान की टीम भी लाल और हरे रंग की जर्सी में खेलने उतरती है। फुटबॉल क्लब मोहन बागान को भी लखनऊ सुपरजॉयंट्स के मालिक आपी संजीव गोयनका ग्रुप ने ही खरीदा है।
जर्सी लॉचिंग के बाद लखनऊ सुपरजॉयंट्स के मालिक शाश्वत गोयनका ने कहा कि, “यह (मोहन बागान) कोई संस्था नहीं है, यह वास्तव में एक भावना है। इसकी विरासत कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करती है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने फैसला किया है कि ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ शनिवार के मैच में लखनऊ की टीम लाल और हरे रंग की धारीदार जर्सी में मैदान पर उतरेगी।“
उन्होंने आगे कहा कि कहा, “यह मोहन बागान और हमारे शहर की विरासत को सम्मान देने का हमारा तरीका है।‘ लखनऊ की टीम को उम्मीद है कि शनिवार को स्थानीय समर्थक दर्शक इस मैच में उनकी टीम का समर्थन करेंग। टीम को अगर-मगर के फेर के बिना प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना होगा। सिर्फ मोहन बागान के प्रशंसक ही नहीं, बल्कि हम उम्मीद करते हैं कि कोलकाता के दर्शक भी हमारा समर्थन करेंगे। हमारे लिए कोलकाता हमारा घर है। ऐसे में हम लोगों से अपनी टीम को अधिक से अधिक समर्थन देने के लिए कहेंगे।“