IPL 2023: क्रिकेट जगत की नजरें इन दिनों पूरी तरह से 31 मार्च पर लगी हुई है, जिस दिन टी20 फॉर्मेट के सबसे हाई प्रोफाइल लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बिगुल बजने वाला है। आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर सभी टीमें मैदान में उतर चुकी हैं, और अपनी तैयारी भी शुरू कर ली है। एक तरफ सभी फ्रैंचाइजी अपने तमाम प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर काफी उत्साहित है, वहीं दूसरी और एक के बाद एक खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ा ही है केकेआर की टेंशन

चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और बड़ा नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर… भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारें श्रेयस अय्यर को पिछले ही दिनों पीठ की सूजन एक बार फिर से उभर गई है, जिसके बाद वो फिर से क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं, जिन्हें लेकर केकेआर का खेमा काफी ज्यादा चिंतित हो गया है।  

Shreyas-Iyer-KKR
Shreyas-Iyer-KKR

श्रेयस अय्यर को डॉक्टर्स ने दी 10 दिनों के आराम की सलाह

कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें इस साल खिताबी हैट्रिक पर जरूर हैं, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट ने उनके टीम मैनेजमेंट, फ्रैंचाइजी और फैंस सबको टेंशन में डाल दिया है। हर किसी की नजरें इस समय तो अपने कप्तान की बैक इंजरी की ताजा अपडेट पर ही लगी हुई है। जिसे लेकर एक और खबर सामने आ रही है। इसमें बताया जा रहा है कि अय्यर को 10 दिनों के आराम की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में पावर प्ले में बने 3 सबसे न्यूनतम स्कोर, टीमों का नाम आपको कर देगा हैरान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले हफ्ते ही अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान इस स्टार क्रिकेटर की पीठ की चोट उभर आयी। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से स्कैन के लिए ले जाया गया था। साथ ही वो उस टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे। इसके बाद से ही कोलकाता नाइट राइडर्स का खेमा अपने इस बड़े खिलाड़ी की चोट पर नजरें बनाए हुए हैं।

केकेआर का खेमा टेंशन में, अपने कप्तान की फिटनेस पर नजरें

लेकिन शुक्रवार को मिली उनकी चोट की अपडेट ने केकेआर की टेंशन बढ़ा दी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर को डॉक्टर्स ने करीब 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसके बाद ही उनकी चोट को लेकर आगे कुछ कहा जा सकता है। इस अपडेट ने केकेआर को टेंशन में डाल दिया है, क्योंकि अगर अय्यर तय समय पर फिट नहीं हो पाते हैं, तो ना केवल कप्तान के तौर पर उनकी जगह भरना चुनौती होगा, बल्कि मध्यक्रम में भी उनका रिप्लेसमेंट का कोई बड़ा विकल्प नहीं रह जाएगा।