IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने पूरे रोमांच के साथ जारी है। इस सत्र में एक से एक दिलचस्प रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं, तो एक से एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं, जहां फैंस को खूब एंटरटेनमेंट हो रहा है। इस बार लगातार सांसे रोक देने वाले मैचों के बीच शुक्रवार को एक हाई स्कोरिंग रिकॉर्ड वाला मैच देखने को मिला जहां लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 56 रनों से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने कमाल करते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
केएल राहुल बने ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान
रिकॉर्ड टोटल के बीच लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में एक अनोखी रणनीति बनाकर सबको हैरत में डाल दिया। राहुल ने इस मैच में बहुत ही खास प्लान बनाया और वो इस प्लान के साथ ही आईपीएल के इतिहास में दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने ऐसा हैरतअंगेज प्लान को अंजाम दिया।
एक मैच में 9 गेंदबाजों से करायी गेंदबाजी
आईपीएल के 16वें सीजन का 38वां मैच शुक्रवार को लखनऊ सुपरजॉयंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 9 गेंदबाजों को प्रयोग कर हर किसी की चौंका दिया। 11 में से खिलाड़ियों को गेंदबाजी कराने का ये अपने आपमें आईपीएल के इतिहास में केवल दूसरा मौका है। इससे पहले 2016 के सीजन में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ही ऐसा कर चुके हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ ने किया 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल
इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का स्कोर खड़ा किया। आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद राहुल को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजों का इस्तेमाल कराने का मौका मिल गया। ऐसे में उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के प्रमुख गेंदबाजों के साथ पार्टटाइम गेंदबाजों का भी यूज किया। इस दौरान उन्होंने नवीन उल हक, आवेश खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा के साथ ही मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स और क्रुणाल पंड्या ने भी गेंदबाजी की। इस दौरान लखनऊ की ओर से केवल कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर निकोलस पूरन ही गेंदबाजी नहीं कर पाए।
विराट कोहली 2016 में कर चुके हैं ये काम
इससे पहले 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल विराट कोगली ने साल 2016 में किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गुजरात लॉयंस के खिलाफ 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था, जब उन्होंने इस मैच में वरुण आरोन, क्रिस जॉर्डन, युजवेन्द्र चहल, शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस गेल, खुद कप्तान विराट कोहली, श्रीनाथ अरविंद और सचिन बेबी से गेंदबाजी करायी थी।