IPL 2023: विश्व क्रिकेट के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है, जहां पर खिलाड़ियों को खूब जलवा देखने को मिल रहा है। इस एडिशन में कुछ टीमें बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं, तो कुछ टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को दूर होने से मुश्किल में हैं, जिसमें एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का है। केकेआर को एक के बाद एक पिछले कुछ ही घंटों में 2 बड़े झटके लगे, जहां कप्तान श्रेयस अय्यर के बाहर होने के साथ ही बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी बाहर हो गए हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने बुधवार को एक बड़ा दांव खेल डाला है।
केकेआर ने जेसन रॉय को दोगुनी रकम में किया अपनी टीम में शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 2 प्रमुख खिलाड़ियों के इस पूरे सीजन से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जेसन रॉय को इस बार मिनी ऑक्शन के दौरान कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन अब परेशानी लगातार बढ़ने के बाद इस इंग्लिश स्टार ओपनर बल्लेबाज को केकेआर ने बेस प्राइज से भी करीब दोगुनी रकम में अपने पाले में किया है।
जेसन रॉय बने 2.8 करोड़ में टीम का हिस्सा, केकेआर दिखने लगी दमदार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल करने की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि, “कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये से 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है।” जेसन रॉय के टीम से जुड़ने के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिर से अच्छी और संतुलित नजर आने लगी है। उनकी टीम में एक बड़े इंटरनेशनल बैट्समैन की कमी दिख रही थी, जिसे अब पूरा किया जा सकता है।
जेसन रॉय अब तक खेल चुके हैं 13 आईपीएल मैच
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को केकेआर ने टीम में जगह तो दे दी है, लेकिन अभी ये पुष्टी नहीं हो सकी है कि वो गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले उनके दूसरे मैच में हिस्सा होंगे। लेकिन इनके आने से इनकी टीम के फैंस ने राहत की सांस जरूर ली है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक इस लीग में 13 मैच खेले हैं, जिसमें वो करीब 30 की औसत और 129.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 329 रन बना चुके हैं।