IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। इस मेगा इवेंट को लेकर फैंस कितने उत्साहित रहते हैं, ये नजारा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है, जैसे-जैसे आईपीएल के 16वें सीजन का आयोजन करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही क्रिकेट प्रशंसक इस लीग के इंतजार में बहुत ही उतावले होते जा रहे हैं। अभी तो इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग के 2023 के सत्र के शुरू होने में काफी वक्त बचा है, लेकिन फैंस का ये वक्त गुजर नहीं रहा है।
इसी बीच आपको स्पोर्ट्स डंका पर पिछले कुछ समय से लगातार एक के बाद एक दिलचस्प जानकारी दें रहे हैं, जो आईपीएल के इस सीजन के इंतजार को कुछ कम जरूर करेगा। इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स टीम की इस सीजन को लेकर वो हर जानकारी जो आप जानना चाहते हैं, या आपको जानना है जरूरी, जिसमें आपको हम महेन्द्र सिंह धोनी एंड कंपनी की मजबूती, कमजोरी, क्या हो सकती है उनकी प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, उनके एक्स फैक्टर, क्यों है चेन्नई सुपर किंग्स के फिर से चैंपियन बनने के आसार, वो क्या बात है जो उन्हें आगे बढ़ने से रोक सकती है, ऐसी हर जानकारी आपके सामने परोस रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रिगेड है तैयार
आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे सफलतम टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 खिताब अपने नाम किए हैं। इस टीम ने इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में जगह बनाने में भी कामयाबी हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था, जहां उन्हें 10 टीमों वालें टूर्नामेंट में 9वें स्थान पर रहना पड़ा था। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस सीजन में वो अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीएसके की टीम के पास इस बार के ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी जुड़ने के बाद संतुलन बहुत ही जबरदस्त नजर आ रहा है।
टीम के लिए ये है सबसे बड़ी मजबूत कड़ी
महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही किसी भी सीजन में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में रही है। इस टीम ने शुरुआत से ही कमाल किया है। इनकी टीम का बैलेंस हर बार बहुत ही मजबूत नजर आता रहा है। इस बार जब टीम की सबसे बड़ी मजबूती को देखे तो ये उनकी ऑलराउंडर्स की भरमार है। इस टीम के पास गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाने वाले खिलाड़ी भरे पड़े हैं, जिससे उनकी टीम में जान नजर आती है। उनके पास विश्व स्तरीय ऑलराउंडर्स में बेन स्टोक्स, रवीन्द्र जडेजा, मोइन अली, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी हैं, तो इसके अलावा शिवम दुबे, भगत वर्मा, अजय मंडल भी मौजूद हैं, इसके साथ ही दीपक चाहर भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद से तो कमाल करते ही हैं, साथ ही बल्लेबाजी में भी जरूरत के वक्त हाथ दिखा सकते हैं। जिससे कहा जा सकता है कि ऑलराउंडर्स इस टीम की स्ट्रैंथ है।
इस कमजोरी से टीम को हो सकता है नुकसान
टीम में भले ही शानदार और बेहतरीन ऑलराउंडर्स और बल्लेबाज भरे पड़े हैं, लेकिन एक विभाग है, जिसमें टीम थोड़ा सा कमजोर कही जा सकती है। कमजोरी की बात करें तो ये है उनकी टीम की गेंदबाजी डिपार्टमेंट। जहां पर स्पिनर्स की बात करें तो कोई भी भारतीय प्रोफेशनल स्पिन गेंदबाज नजर नहीं आता, रवीन्द्र जडेजा जरूर हैं, लेकिन उन्हें विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं माना जा सकता है। वहीं जब उनके पाले में मौजूद तेज गेंदबाजों को देखे तो दीपक चाहर के अलावा दूसरा कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है। चाहर के अलावा मुकेश चौधरी, काइल जैमीसन, मथीसा पथीराना, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन इनमें से कोई ज्यादा अनुभवी नहीं हैं। ऐसे में गेंदबाजी में अकेले दीपक चाहर रह जाते हैं, जिन पर अकेले ही इस काम की जिम्मेदारी रहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने के कितने हैं आसार
आईपीएल के 16वें सीजन में कईं ऐसी टीमें शामिल हैं, जिन्हें खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जिसमें कुछ टीमें ऐसी हैं, जिनके पास चैंपियन बनने की सारी काबिलियत मौजूद है। ऐसी टीम में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है। इस लीग के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक धोनी की अगुवायी में टीम के पास इस बार चैंपियन बनने के चांस हैं, क्योंकि इनकी टीम में वो दमखम नजर आ रहा है। इनकी बल्लेबाजी में काफी गहरायी मौजूद है। जिसमें ऋतुराज, कॉनवे, रायडू, धोनी, स्टोक्स, जडेजा, मोइन अली और शिवम दुबे हैं, तो वहीं ऑलराउंर्स भी एक खास मजबूती है, जिससे इनके चैंपियन बनने के आसार दिख रहे हैं। लिहाजा टीम को मैच में अपनी स्ट्रैंथ को आगे लाना होगा, जिसके बाद वो 5वीं बार चैंपियन बन सकते हैं।
क्या हो सकता है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरा
सीएसके टीम की मजबूती, कमजोरी और उनके जीतने के आसार हो समझने के बाद हम अब उनकी टीम का खुद के स्क्वॉड में वो खतरा दिखाते हैं, जो मुसीबत बन सकता है। ये हैं उनके कुछ खिलाड़ी जिनका पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। इसमें अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे हैं, ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम में रहने पर काफी अनुभव दे सकते हैं, लेकिन इनका पिछले काफी समय से कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाना टीम को खतरा पैदा कर सकता है। ये ऐसा खतरा है, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स बिल्कुल भी नहीं चाहेगा कि ऐसा हो, जो समय पर अपना फॉर्म हासिल कर लें, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं रहने वाला है।
कौन हो सकते हैं 3 एक्स फैक्टर प्लेयर
जब इस टीम में एक्स फैक्टर यानी सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी की करें तो इसमें कुछ ऐसे नाम हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवड़, बेन स्टोक्स और रवीन्द्र जडेजा को माना जा सकता है। ये इस टीम के वो खिलाड़ी हैं, जो कभी भी किसी भी परिस्थिति में बहुत ही काम के रहेंगे। इन तीनों ही खिलाड़ी में जहां ऋतुराज जहां बल्लेबाजी में बहुत ही बड़े टर्निंग पॉइंट हैं, तो वहीं जडेजा और स्टोक्स अच्छे ऑलराउंडर्स हैं, जो किसी भी स्थिति में अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से ही ना सही फील्डिंग से भी मैच पटलने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों के बूते चेन्नई सुपर किंग्स किसी से कम नहीं होगी।
ऐसा हो सकता है सबसे मजबूत प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी
सीएसके का फुल स्क्वॉड
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवड़, डेवॉन कॉनवे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, मोइन अली, शिवम दुबे, प्रशांत सोलंकी, रवीन्द्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर, काइल जैमीसन, मुकेश चौधरी, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सेंटनर, अजिंक्य रहाणे, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, निशांत सिंधु, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रसीद, मथीसा, पथीराना