IPL 2023: आईपीएल के अब तक के इतिहास में इन खिलाड़ियों के सिर पर सजी के ऑरेंज कैप, देखे 2008 से 2022 तक के ऑरेंज कैप होल्डर

IPL Orange Cap winners-list
IPL Orange Cap winners-list (Source_Cric Gram)

IPL 2023: क्रिकेट जगत के सबसे ब्रांड टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का अपनी ही एक खास पहचान है। भले ही अब तक विश्व क्रिकेट के पटल पर कईं टी20 क्रिकेट लीग खेली जाती है, लेकिन जिस तरह से इंडियन प्रीमियर लीग ने फैंस के दिल में अपनी जगह बनायी है, वो अपने आप में बहुत ही खास है। आईपीएल की लोकप्रियता का ग्राफ हर सीजन के बाद बढ़ता ही जा रहा है, तभी तो इस लीग का इंतजार फैंस को एक सीजन के खत्म होने के अगले ही दिन से होना शुरू हो जाता है।

यही इंतजार क्रिकेट प्रशंसक पिछले करीब 8 महीनों से कर रहे हैं, और अब उन्हें 2023 में होने वाले एडिशन का इंतजार कुछ ज्यादा ही हो रहा है। 16वें सक्ष को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं, इसी को हम यहां पर कम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी के चलते आपके सामने हर रोज स्पोर्ट्स डंका आईपीएल के फैक्ट्स की कड़ी में कुछ ना कुछ परोस रहा है।

आईपीएल 2008 से 2022 तक ऑरेंज कैप होल्डर

चलिए अब देखते हैं आईपीएल के इसी दिलचस्प फैक्ट्स में आज ऑरेंज कैप होल्डर पर, साल 2008 से शुरू हुए इस टी20 लीग ने 2022 में अपने 15 सीजन पूरे कर लिए। देखते हैं आईपीएल के इन 15 सत्र में सिलसिलेवार कौन सा बल्लेबाज कब बना ऑरेंज कैपधारी…

Orange-Cap-IPL
Orange-Cap-IPL (Source_Times Of Sports)

आईपीएल 2008- शॉन मार्श (पंजाब किंग्स)

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जहां देश-विदेश के एक से एक स्टार खिलाड़ी खेले, इसी बीच में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज शॉन मार्श ने अपना मैजिक दिखाया। पंजाब किंग्स की टीम से खेले शॉन मार्श ने कमाल का प्रदर्शन कर 12 मैचों में 616 रन बनाए और ऑरेंज कैप होल्डर बने।

आईपीएल 2009- मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल के दूसरे सत्र यानी 2009 में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का जलवा देखा गया। इस दूसरे सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मैथ्यू हेडल का बल्ला आग उगलता रहा। उन्होंने इस पूरे सीजन में खेले 12 मैचों में सबसे ज्यादा 572 रन बनाए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए ऑरेंज कैप का हकदार माना गया।

आईपीएल 2010- सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जलवा केवल इंटरनेशनल क्रिकेट की नहीं बल्कि आईपीएल में भी देखने को मिला है। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे ही सीजन अपनी बल्लेबाजी के खतरनाक प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैच खेले जिसमें अपने नाम 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता हासिल की।

आईपीएल 2011- क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल के शुरुआती कुछ सीजन खास सफलता हाथ नहीं लगी। लेकिन जैसे ही केकेआर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में लौटे उनका रंग भी लौट आया। गेल ने आरसीबी के लिए 2011 में अपने पहले ही सीजन कमाल कर दिखाया। इस चौथे सत्र में उन्होंने केवल 12 मैच में सबसे ज्यादा 608 रन बनाए और ऑरेंज कैप को हासिल किया।

chris-gayl
chris-gayle

आईपीएल 2012- क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

साल 2012 का सत्र और इस सीजन कैरेबियाई किंग क्रिस गेल ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया। क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए काफी जबरदस्त दम दिखाया। उन्होंने इस सीजन में रिकॉर्ड 59 छक्कों की मदद से 733 रन बनाए। टी20 के यूनिवर्सल बॉस ने इस प्रदर्शन के कारण ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया।

आईपीएल 2013- माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी आईपीएल में भी एक जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं। माइक हसी इस लीग में कुछ टीमों की तरफ से खेले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा वो येलो आर्मी के साथ जुड़े रहे। इस टीम के लिए उन्होंने सत्र 2013 में खतरनाक प्रदर्शन किया और 733 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस वजह से ऑरेंज कैप को हथियाया।

आईपीएल 2014- रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2014 के सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस सीजन केकेआर ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत में एक बड़ा योगदान रॉबिन उथप्पा का रहा। रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 660 रन बनाए और ऑरेंज कैप को हासिल किया।

आईपीएल 2015- डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

इंडियन प्रीमियर लीग में कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2015 का सीजन गजब का रहा। वार्नर इस पूरे सीजन में अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों के लिए काल रहे। उन्होंने 2015 के सीजन में कमाल करते हुए कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 562 रन बनाए।

आईपीएल 2016- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

मॉर्डन मास्टर विराट कोहली का आईपीएल में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट के बल्ले से साल 2016 में तूफान देखने को मिला था। इस पूरे सीजन उन्होंने 17 मैचों में 973 रन बनाए। वो किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने नाम किया।

Virat-Kohli-IPL
Virat Kohli (Source_Times of Sports)

आईपीएल 2017- डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इस लीग में वो सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज रहे हैं, इसका एक नजारा साल 2016 के सत्र में भी देखने को मिला। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 14 मैचों में 641 रन बनाए। उन्हें इस बूते ऑरेंज कैप के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आईपीएल 2018- केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद)

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियम्सन वैसे तो बहुत ही धीमे बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन आईपीएल के 2018 के सीजन में उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। इस सीजन उन्होंने सनराइजर्स टीम के लिए 17 मैचों में 735 रनों का पहाड़ खड़ा कर ऑरेंज कैप को अपने सिर पर बैठाया।

आईपीएल 2019- डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल में मोस्ट इफेक्टिव ओवरसीज प्लेयर रहे हैं। डेविड वार्नर का रौद्र रूप आईपीएल के 2019 के सीजन में भी देखने को मिला। इस सीजन में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तीसरा ऑरेंज कैप अपने नाम किया। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इस सीजन में 12 मैच में ही 692 रन बना डाले।

आईपीएल 2020- केएल राहुल (पंजाब किंग्स)

इस टी20 लीग में भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला पिछले कई सीजन से खूब बोल रहा है। केएल राहुल एक के बाद एक सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रह रहे हैं। इसी तरह से साल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए राहुल का बल्ला खूब जबरदस्त गरजा था। इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप को जीता।

आईपीएल 2021- ऋतुराज गायकवड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल में युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त खेल देखने को मिलता रहता है। हर एक सीजन में कोई ना कोई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ता है। जिसमें साल 2021 में महाराष्ट्र के यंग टैलेंट ऋतुराज गायकवड़ ने प्रभाव डाला। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इस सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 635 रन बनाने में सफल रहे और उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया।

आईपीएल 2022- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। वो इस सीजन खिताब जीतने से तो चूक गए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। बटलर का इस पूरे सीजन बल्ला उफान पर रहा, जहां उन्होंने खेले कुल 17 मैचों में 863 रन बना डाले। ये आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। उन्हें इस वजह से ऑरेंज कैप जीतने में कामयाबी मिली।